मनिकवार मे नाली घोटाले का जिन्न आया बाहर,संवाद न्यूज टीम की स्पेशल रिपोर्ट

0
301

जाच के नाम पर जिम्मेदार कर रहे लीपापोती

मनिकवार मे नाली घोटाला उजागर

रायपुर कर्चु. अन्तर्गत ग्राम पंचायत मनिकवार नंबर 1 में मैन बाजार से लेकर रामबहोर यादव के घर तक नाली निर्माण का कार्य नही किया गया था जिसकी शिकायत सीएम हेल्पलाइन 181 मे उप सरपंच श्रीमती पुष्पा कुशवाहा पति रामनिहोर कुशवाहा द्वारा की गई थी जिसकी राशि मार्च 2018 में निकाली गई थी लेकिन आज तक नाली निर्माण का कार्य नहीं किया जिसकी भुगतान राशि 8 लाख 32 हज़ार रुपए थी जिसमें आज की तारीख तक एक रूपए का काम नहीं किया गया था जिसकी 2 महीने पहले अधिकारियों द्वारा जांच की गई थी जिसमें सचिव और इंजीनियर मिलकर एक मामले को हटा दिए थे लेकिन फिर से शिकायत करने पर जांच अधिकारी कनिष्ठ यंत्री रायपुर कर्चुलियान एसके तिवारी तथा राम सजीवन भास्कर समन्वय अधिकारी द्वारा कार्य स्थल पर पहुंचकर सरपंच राजकुमार बसोर की उपस्थिति पर जांच की गई जिसमें कहीं भी नाली का निर्माण नहीं किया गया और ₹832000 का गबन सरपंच एवं सचिव द्वारा किया गया है । उक्त घोटाला जांच मे सामने आने के बाद भी स्थानीय लोगों को इस बात का भरोसा नहीं है कि दोषियों पर कोई कार्रवाई हो सकेगी । जहां एक ओर प्रदेश की सरकार द्वारा प्रदेश में घोटालेबाजों के खिलाफ मुहिम चलाने की बात की जा रही है तो वही दूसरी ओर रीवा जिले के रायपुर कर्चुलियान ब्लाक के ग्राम पंचायत मनिकवार नं.1 मे नाली निर्माण में सामने आए लाखो के घोटाले में दोषियों के विरूद्ध स्थानीय जनमानस ने कठोर दण्डात्मक कार्रवाई किये जाने की मांग रीवा जिले के प्रभारी मंत्री से की है एवं उपरोक्त पूरे मामले की सिकायत प्रदेश के पंचायत मंत्री से भी सीघ्र किये जाने की बात स्थानीय लोगों ने कही है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here