देवतालाब अंचल में जगह-जगह मनाया गया आजादी का जश्न, संवाद न्यूज के लिए प्रमोद सिंह सेंगर की रिपोर्ट

0
444

देवतालाब अॅचल मे जगह-जगह मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह


निकाली गई प्रभात फेरी,बच्चों ने गाये आजादी के तराने

(देवतालाब से प्रमोद सिंह सेंगर की रिपोर्ट)
आजादी के 73 वीं वर्षगांठ के अवसर पर जहां देश के कोने-कोने में स्वतंत्रता दिवस के विभिन्न आयोजनो की धूम रही तो वही पावन शिव नगरी देवतालाब मे भी विभिन्न संस्थाओं मे स्वतंत्रता दिवस समारोह पूरे उत्साह के साथ मनाया गया । पुलिस थाना लौर मे थाना प्रभारी मंगल सिंह धुर्वे ने ध्वज फहराया इस अवसर पर उप थानाप्रभारी एस0पी0 चतुर्वेदी सहित पूरा स्टाफ उपस्थित रहा । स्थानीय शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मे प्राचार्य द्वारा ध्वजारोहण किया गया एवं छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। सरस्वती शिशु मंदिर उ0 मा0 वि0 देवतालाब मे भी स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया।

गार्वी पब्लिक स्कूल

स्थानीय गार्वी पब्लिक स्कूल देवतालाब मे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रतिष्ठित व्यवसाई हीरालाल पटेल ने ध्वजारोहण किया । कार्यक्रम में विषिष्ट अतिथि रहे पत्रकार विकास परिषद के प्रदेष उपाध्यक्ष प्रमोद सिंह सेंगर ने अपने वक्तव्य मे देश की आजादी के संघर्ष पर विस्तार से चर्चा करते हुये हाल ही मे जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाऐ जाने को एक नई आजादी की संज्ञा देते हुये सभी को शुभकामनाऐ दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे देवतालाब के युवा समाज सेवी एवं पत्रकार भगवान दास देवा भारती ने अपने वक्तव्य मे कहा कि देष की आजादी को 73 वर्ष पूरे हो गये परन्तु आज भी हम विकास मे पीछे है साथ ही हमारे देश की कृषि व्यवस्था भी दिनो दिन प्रभावित हो रही है जिसके लिये हम देश वासियों को एकजुटता के साथ जागरुता लानी पड़ेगी एवं समाज को देश के चहुमुखी विकास मे अपना योगदान देने के लिये तत्पर होना पड़ेगा तभी हम विश्व के अन्य विकसित देशों से आगे कढ़ पाऐंगे । इस अवसर पर विद्यालस के छात्र-छात्राओं रज्जू दुबे,गायत्री शर्मा,षाक्षी तिवारी,रोशनी पाण्डेय,पूजा पटेल,सुनीता पटेल,प्रियंका पटेल,शर्मिला प्रजापति,रज्जन प्रजापति आदि ने भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुती दी कार्यक्रम का संचालन संस्था के संचालक गौरव गुप्ता ने किया इस अवसर पर भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ के देवतालाब मण्डल संयोजक नारायण दास गुप्ता,अनवर हुसैन,राजेश पटेल सहित बड़ी संख्या मे स्थानीय लोग उपस्थित रहे ।

द स्कूल ऑफ एक्सिलेंस चपगवां

देवतालाब के समीपी ग्राम चपगवां विकास खण्ड नईगढ़ी में संचालित द स्कूल ऑफ एक्सिलेंस मे पूर्व जनपद सदस्य (जोरौट) उपेन्द्र सिंह ने झण्डा फहराया इस अवसर पर विद्यालय के छात्रो द्वारा राष्ट्रगान गाया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि पूर्व जनपद सदस्य उपेन्द्र सिंह ने अपने वक्तव्य मे कहा कि यह पहला अवसर है जब पूरे देश में हमारा तिरंगा शान से लहरा रहा है जिसमे जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद आजादी के 73 वी वर्षगांठ का महत्व एैतिहासिक हो गया है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि व संस्था के संरक्षक राजीव कुमार मिश्रा ने महापुरुषों के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला इस दौरान विद्यालय के नीरज कुशवाहा,दीपांशु पटेल,जय प्रकाश आदि ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया । कार्यक्रम के अंत मे विद्यालय के संचालक माइकल सर ने आजादी की वर्षगांठ के पूर्व जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाऐ जाने पर इस पर्व मे दोहरी खुसी का एहसास बताते हुये विद्यालय की विश्वसनियता को बनाये रखने पर प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुये अये हुऐ समस्त अतिथियों एवं अभिभावकों का आभार व्यक्त किया इस अवसर पर नरेन्द्र मिश्रा,रावेन्द्र कुशवाहा,मेनू पाण्डेय,संध्या जायसवाल,स्वाती सिंह,प्रियंका पाण्डेय,सीमा पटेल,आरती पटेल,भूपेन्द्र सिंह,जावेन्द्र सिंह,किशन मिश्रा,सुशील पटेल,प्रेमवती कुशवाहा,दीपचंद कुशवाहा,शशिकला कुशवाहा,कमलेश पटेल,गेंदलाल,सुरेश कुशवाहा,विनोद केवट,विजय केवट सहित बड़ी संख्या मे स्थानीय लोग मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन रावेन्द्र कुशवाहा ने किया

ब्लाक कांग्रेस कमेटी द्वारा किया गया ध्वजारोंहण

प्रदेश कांग्रेस कमेटी एवं जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर ब्लाक कांग्रेस कमेटी देवतालाब द्वारा समारोह पूर्वक स्वतंत्रता दिवस मनाया गया एवं ध्वजारोहंण किया गया । इस अवसर पर ब्लाक कांग्रेस कमेटी देवतालाब के अध्यक्ष आनंद कुमार सिंह(गनिगवां) ने आजादी की 73 वीं वर्षगांठ के अवसर पर अपने वक्तव्य मे आजादी की लड़ाई मे शहीद हुये देष के वीरयोद्धाओ को नमन करते हुये कहा कि हमसब को अपनी आजादी को बचाये रखने एवं देश को चहुमुखी विकाश के प्रति तत्परता से अपने नैतिक दाइत्वो को निभाऐ इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला महामंत्री उमाशंकर त्रिपाठी रहे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कार्यपरिषद सदस्य कमलेश पटेल के द्वारा किया गया इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष संतोष सिंह चंदेल गुरुदयाल तिवारी दीनदयाल कोल ब्लॉक महामंत्री आरपी वर्मा सेक्टर अध्यक्ष कौशल कुशवाहा ब्लॉक प्रवक्ता शुभम सिंह चंदेल युवा नेता शिवबहोर मिस्र देवेंद्र पांडे दामोदर प्रसाद तिवारी शालिग्राम तिवारी हिंचलाल तिवारी अमृतलाल तिवारी सुरेंद्र पांडे नारायण पांडे राहुल तिवारी सूरज सोनी नीलकंठ नामदेव पीके नामदेव मृगेंद्र सिंह अग्निवेश सिंह विपुल गौतम पवन सिंह चंदेल दीनदयाल शुक्ला सरस शुक्ला दिलीप तिवारी नीतीश पांडे रवि पांडे केमला साहू वंशरूप साहू गजरूप साहू रामनाथ साहू रमेश साहू राहुल चौरसिया लालू चौरसिया जगन्नाथ कोल मेवालाल कोल बेटू कोल साधु लाल कोल कैलाश कोल दिनेश कोल राकेश कोल राजेश कोल रामलाल कोल विनोद कोल बुद्धिमान कोल शेषमणि साहू रामविलास साहू महेंद्र गौतम सौरभ तिवारी एवं सैकड़ों की संख्या में जनमानस उपस्थित रहा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here