पत्रकार विकास परिषद पन्ना द्वारा किया गया वृक्षारोपण, संवाद न्यूज ब्यूरो दीपक शर्मा की रिपोर्ट

0
196

पत्रकार विकास परिषद पन्ना द्वारा किया गया वृक्षारोपण

पर्यावरण संतुलन हमारी पहली आवश्यकता-सांसद बी.डी.शर्मा

पन्ना – स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पत्रकार विकास परिषद जिला इकाई पन्ना द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि खजुराहों सांसद बी.डी.शर्मा ने अपने वक्तव्य में पत्रकार विकास परिषद के पन्ना जिला इकाई द्वारा किये गए उक्त आयोजन की प्रसंसा करते हुये कहा कि पर्यावरण संतुलन आज हमारे जीवन कि महत्वपूर्ण आवश्यकता है इस दिशा मे पत्रकार विकास परिषद द्वारा किया गया यह पुनीत कार्य सराहनीय है एवं पत्रकार विकास परिषद के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्य गण बधाई के पात्र हैं । कार्यक्रम के प्रारंभ में पत्रकार विकास परिषद के पन्ना जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा ने मुख्य अतिथि सहित सभी उपस्थित जनो का स्वागत किया इस अवसर पर कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पत्रकार विकास परिषद के राष्ट्रीय समन्वयक एवं पन्ना संवाद न्यूज ब्यूरो दीपक शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि पत्रकार विकास परिषद द्वारा पत्रकारों की सुरक्षा के साथ-साथ पर्यावरण सुरक्षा पर भी विशेष ध्यान दिया जाता है और स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पन्ना मे आयोजित इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में समस्त सहयोगियों का मै ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूँ । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पत्रकार विकास परिषद के प्रान्तीय संयोजक एवं पन्ना विन्ध्य भारत के ब्यूरो दिनेश गोस्वामी ने अपने वक्तव्य में कहा कि आज के परिवेश में वृक्षारोपण एक पुण्यात्मक कार्य है क्योंकि इससे ही पृथ्वी पर जीवन की संभावना है श्री गोस्वामी ने कहा कि जिस तरह से आज प्रदूषण के कारण पर्यावरण असंतुलित होता जा रहा है वह चिंता का विषय है और इससे बचने का केवल एक ही उपाय है वो है ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाना पत्रकार विकास परिषद द्वारा इस दिशा में यह कदम उठाया गया है और हम राष्ट्रीय कार्य समिति के अनुमोदन पर प्रदेश के सभी जिलों में पत्रकार विकास परिषद के माध्यम से वृहद वृक्षारोपण का अभियान चलाने का प्रयास करेंगे । कार्यक्रम के अंत में पत्रकार विकास परिषद के पन्ना जिला कार्यकारी अध्यक्ष पन्ना भास्कर हिन्दी दैनिक के ब्यूरो सचिन खरे ने आयोजन मे पधारे मुख्य अतिथि महोदय एवं समस्त अतिथियों का एवं कार्यक्रम को वृहद रूप से सफल बनाने के लिए समस्त साथियों व सहयोगियों का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया । इस अवसर पर पालीटेक्निक कालेज के प्रचार्य आर.के.चौदहा,पवई पालीटेक्निक कालेज के प्रचार्य अरविंद त्रिपाठी, समाज सेवी राम अवतार पाठक, वैष्णो माता कालेज के संचालक अंकुर त्रिवेदी, नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष बाबूलाल यादव, गुड्डन यादव, पुष्पेन्द्र प्यासी, संदीप पाण्डेय सहित बड़ी संख्या में पत्रकार विकास परिषद के पदाधिकारी,सदस्य एवं स्थानीय जन उपस्थित रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here