मरघट की भूमि में कब्ज हटाने ग्राम वासियों ने एसडीएम को दिया ज्ञापन, अजयगढ़ से संवाद न्यूज ब्यूरो जयराम पाठक की रिपोर्ट

0
808

अजयगढ़ – शासन प्रशासन के लिए अतिक्रमण एक गंभीर मुद्दा रहा है जिसमे भूमाफियाओ द्वारा शासकीय भूमि सहित शमशान की भूमि भी नही छोड़ी जा रही है भूमाफियाओं द्वारा पहले भूमि में कब्जा करते है ओर कुछ दिनों बाद उसको बेंच भी देते है ऐसे हजारों मामले देखे जा सकते है ऐसा ही एक मामला अजयगढ़ तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत सिंहपुर का प्रकाश में आया है अजयगढ़ के ग्राम पंचायत सिंहपुर में शमशान घाट की भूमि में दवंग व्यक्तियों द्वारा कब्जा कर रखा है ग्रामवासियों ने मरघट की भूमि से अतिक्रमण हटाने अजयगढ एसडीएम को ज्ञापन दे कर व्यथा सुनाई
ज्ञापन में लेख किया गया है कि मध्यप्रदेश शासन की आराजी नम्बर 272 रकवा 0.460 हे0 मध्यप्रदेश शासन के मद की भूमि है ग्राम पंचायत के कुछ दवंग व्यक्तियो द्वारा मरघट की भूमि में कब्जा कर लिया है जिससे मृतक के दाहसंस्कार करने में परेशानी आ रही है और झगड़ा होने की संभावना बनी रहती है दवंग व्यक्तियों द्वारा जबरजस्ती पशुबल के आधार पर बाड़ी लगा कर व मकान बना कर जानवर बांध कर कब्जा कर रखा है खाली भूमि नही बची है ग्राम में किसी व्यक्ति की मृत्यु होने पर मरघट की भूमि में पहुंचने के लिए जगह न होने के कारण बाद विबाद होता है झगड़ा होने की शंका बानी रहती है इस कारण उक्त आराजी की जांच करा कर अतिक्रमणकारियो से भूमि को कब्जा से मुक्त कराया जाए ग्राम वाशियो ने एसडीएम से निवेदन किया गए कि मरघट की भूमि को अतिक्रमण मुक्त करा कर सुरक्षित किया जाए
ज्ञापन देने में राकेश गर्ग ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस संतोष मिश्रा, राज कुमार,उमेश तिवारी,शीतल प्रसाद कुशवाहा ,भरत,भगवत दीन अखिलेश खरे,नत्थू लाल, देवीदयाल आदि ग्राम पंचायत के ग्रामीण लोग उपस्थित रहे

इनका कहना है

एक टीम बना दी है इस मे आर आई और पटवारी को भेजा है वारी वगेरह हटा दी जाएगी जो मकान बना है उसका प्रकरण बना कर विधिवत कार्यवाही करते हुए अतिक्रमण हटा दिया जाएगा

एसडीएम अजयगढ़ वी वी पांडे

जयराम पाठक, ब्यूरो संवाद न्यूज अजयगढ़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here