रीवा 18 अप्रैल 2020. रीवा तथा शहडोल संभाग के कमिश्नर डॉ. अशोक कुमार भार्गव ने महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों तथा कर्मचारियों को मुख्यमंत्री कोविड-19 योद्धा कल्याण योजना में शामिल करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि संभाग के संभी जिलों के कलेक्टर शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुरूप महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों, पर्यवेक्षक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका तथा आउटसोर्स कर्मियों को इस योजना में शामिल करें। इन सभी को रैपिड रिस्पांस टीम में शामिल किया गया है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तथा सहायिका घर-घर जाकर राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत पोषण आहार का वितरण कर रही हैं। इसके साथ-साथ ग्राम स्तर पर आम जनता विशेषकर महिलाओं को कोरोना से बचाव के संबंध में जागरूक कर रही हैं। इसे ध्यान में रखते हुए इन सभी को कोविड-19 योद्धा कल्याण योजना में शामिल करें।
कमिश्नर डॉ. भार्गव ने कहा कि राजस्व विभाग द्वारा 17 अप्रैल 2020 को मुख्यमंत्री कोविड-19 योद्धा कल्याण योजना के विस्तृत निर्देश जारी किए गए हैं। इसके प्रावधानों के अनुसार गृह, राजस्व, नगरीय प्रशासन के साथ-साथ कोरोना वायरस के विरूद्ध युद्ध में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों को पात्र माना गया है। राज्य सरकार के सक्षम प्राधिकारी द्वारा अधिकृत किये जाने पर ही योजना का लाभ मिलेगा। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा उनके विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के संबंध में आदेश जारी कर दिये गये हैं। सभी कलेक्टर इनका पालन सुनिश्चित करते हुए इन्हें योजना से लाभान्वित करायें।
Home स्पेशल रिर्पोट महिला एवं बाल विकास विभाग कोविड-19 योद्धा कल्याण योजना में शामिल,कोविड-19 योद्धा...
Latest article
छुही मिट्टी निकालते समय पहाड़ का टिला धंसकने से दो महिलाए सहित तीन की...
सिंगरौली(kundeshwartimes) मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित झिंगुरदा औड़ी हनुमान मन्दिर के समीप छुही निकालते समय मिट्टी का टिला...
डीबीएल कंपनी निगाही जा रही बस का ब्रेक फेल होने से दो की मौत...
सिंगरौली(संवाद news) शनिवार को मोरवा अस्पताल तिराहा से डीबीएल कंपनी के श्रमिको को लेकर निगाही माइन जा रही बस का शुक्ला मोड़...
सिंगरौली विधानसभा में ट्रेड यूनियन लीडर को ही टिकट मिले: ओपी मालवीय,इंटक महामंत्री बीरेन्द्र...
विधानसभा चुनाव में संयुक्त श्रमिक संगठन का होगा उम्मीदवार
सिंगरौली(sanvadnews)-
बीएमएस को छोड़कर संयुक्त श्रमिक संगठनो (सभी ट्रेड यूनियनो)...