धामपुर। मुरादाबाद की ओर से आ रही एक मालगाड़ी की चपेट में आकर स्कूटी सवार ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए बिजनौर भेज दिया।
आज सुबह लगभग साढे दस बजे मुरादाबाद-सहारनपुर रेलवे मार्ग पर मुरादाबाद की ओर से एक मालगाड़ी अपने गंतव्य की ओर जा रही थी। तभी एक स्कूटी सवार युवक ने शुगर मिल फाटक के निकट अपनी स्कूटी खडी कर दी और वह रेलवे ट्रैक पर पहुंच गया। वहां से गुजर रही मालगाड़ी ने उसको अपनी चपेट में ले लिया। सूचना पाकर जैतरा पुलिस चौकी प्रभारी जोगैन्दर सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि मृतक की शिनाख्त आलोक बंधु शर्मा पुत्र दीनबंधु शर्मा निवासी मौहल्ला वीरथला शेरकोट के रुप में हुई है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए बिजनौर भेज दिया।


