रीवा संभाग के कमिश्नर डॉ. अशोक कुमार भार्गव ने संजय गांधी हास्पिटल में निर्माणाधीन वायरोलॉजिकल डायग्नोस्टिक लैब निर्माण का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग नरेन्द्र शर्मा कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क नहीं पहने हुए थे। कमिश्नर ने इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन पर सौ रूपए का जुर्माना लगाया। जुर्माने की राशि भारतीय रेडक्रास संस्था रीवा में जमा करायी गई। कमिश्नर ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए किए गए लॉकडाउन में कई प्रतिबंधात्मक आदेश लागू किए गए हैं। इन आदेशों का संबंध सबकी स्वास्थ्य रक्षा तथा जीवन रक्षा से है। हर व्यक्ति को लॉकडाउन के नियमों और निर्देशों का पालन करना चाहिए तभी कोरोना से बचाव हो सकेगा। सभी अधिकारी तथा कर्मचारी अपने कार्य स्थल में मास्क अथवा फेस कवर का अनिवार्य रूप से उपयोग करें। घर से बिना मास्क लगाये बाहर निकलना दण्डनीय अपराध है। मौके पर उपस्थित डीन डॉ. एपीएस गहरवार ने कार्यपालन यंत्री श्री शर्मा को तत्काल मास्क उपलब्ध कराया। कमिश्नर डॉ. भार्गव ने सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को लॉकडाउन के निर्देशों का पालन करने के निर्देश दिए। उन्होंने आम जनता से भी घर से बहुत आवश्यक कार्य होने पर ही बाहर निकलने तथा मास्क का अनिवार्य रूप से उपयोग करने की अपील की।
Latest article
छुही मिट्टी निकालते समय पहाड़ का टिला धंसकने से दो महिलाए सहित तीन की...
सिंगरौली(kundeshwartimes) मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित झिंगुरदा औड़ी हनुमान मन्दिर के समीप छुही निकालते समय मिट्टी का टिला...
डीबीएल कंपनी निगाही जा रही बस का ब्रेक फेल होने से दो की मौत...
सिंगरौली(संवाद news) शनिवार को मोरवा अस्पताल तिराहा से डीबीएल कंपनी के श्रमिको को लेकर निगाही माइन जा रही बस का शुक्ला मोड़...
सिंगरौली विधानसभा में ट्रेड यूनियन लीडर को ही टिकट मिले: ओपी मालवीय,इंटक महामंत्री बीरेन्द्र...
विधानसभा चुनाव में संयुक्त श्रमिक संगठन का होगा उम्मीदवार
सिंगरौली(sanvadnews)-
बीएमएस को छोड़कर संयुक्त श्रमिक संगठनो (सभी ट्रेड यूनियनो)...