मुख्य कार्यपालन अधिकारी मऊगंज ने रोजगार सहायक ग्राम पंचायत राजिगवां संविदा सेवा समाप्त करने के आदेश जारी किए, संवाद न्यूज ब्यूरो प्रमोद सिंह सेंगर की रिपोर्ट

0
690

मुख्यालय से नदारद रहने के साथ ही समस्त योजनाओं में लापरवाही बरतने का पाये गये दोषी

मऊगंज- ग्राम पंचायतों में अनियमितता को लेकर दोषियों के खिलाफ जिले में लगातार कार्यवाही जारी है उसी कड़ी में आज मऊगंज जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत रजिगवां के रोजगार सहायक वित्तीय प्रभार सचिव पबन दुबे को शासन की मनरेगा, आवास एवं नदी पुनर्जीवन जैसी कई हितग्राही मूलक योजनाओं के क्रियान्वयन में व्यापक अनियमितता पाए जाने का दोषी पाया गया है जिसमेंं सी ई ओ द्वारा कई बार पंचायत के निरीक्षण दौरान  अनुपस्थित पाया जाना रीवा में निवास करना कारण बताओ सूचना पत्रों का जबाब नही देना उक्त कृत्यों में दोषी मानते हुए रोजगार सहायक पवन दुबे की संविदा सेवा मध्यप्रदेश राज्य रोजगार परिषद भोपाल के पत्र क्रमांक 3728 दिनांक 03/07/17की कंडिका 01 द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी मऊगंज ने तत्काल प्रभाव से सेवा समाप्त का आदेश जारी किय है।

प्रमोद सिंह सेंगर, ब्यूरो मऊगंज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here