मुस्लिम युवाओं ने अजयगढ के अजयपाल किले में बाबा की मजार में कराई देग शरीफ अजयगढ से संवाद न्यूज़ ब्यूरो जयराम पाठक की रिपोर्ट

0
386

बड़े पीर साहब की फातेहा में जामा मस्जिद के इमाम ने की शिरकत

अपने नूरानी बयानों से सब को मुतमईन किया

अजयगढ़ = नए साल के उपलक्ष्य में मुस्लिम युवाओं द्वारा आज अजयगढ के अजयपाल किले में बाबा की मजार में देग शरीफ धार्मिक आयोजन कराया गया जहां सैकड़ो की तादात में जायरीन ओर अकीदतमंद पहुंचे बाबा की मजार में पहले युवाओं द्वारा चादर पोशी की गई उसके उपरांत कुछ देर तकरीर का कार्यक्रम किया गया
हफ़्तों पहले से इस कार्यक्रम की तैयारियां की जा रही थी । मुस्लिम समुदाय के युवाओं द्वारा सभी लोगो को आमंत्रित किया था कार्यक्रम में जामा मस्जिद के इमाम पहुंचे और लोगो को अपनी तकरीर में बड़े पीर साहब की जिंदगी में रोशनी डालते हुए नेक ओर एक बनने के लिए प्रेरित किया । कार्यक्रम में फातेहा के उपरांत तबर्रुख बांटा गया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here