जिला शिक्षाधिकारी की मनमानी 46व66./.रिजल्ट के बावजूद दक्षता परीक्षा के लिए भेजा आदेश प्रमाणों के बावजूद आदेश बदलने तैयार नही,संवाद न्यूज ब्यूरो सम्पति दास गुप्ता की रिपोर्ट

0
115

रीवा_मध्यप्रदेश के जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय रीवा से आदेश जारी कर 46 तथा 66 प्रतिशत से अधिक रिजल्ट वाले विद्यालयों के शिक्षकों को भी दक्षता परीक्षा देने जारी किए गए आदेश ,शिक्षक परेशान ,प्रमाण के बावजूद जिला शिक्षा अधिकारी आदेश बदलने को तैयार नहीं, सोमवार को होनी है दक्षता परीक्षा, वही संबंधित हाई स्कूल के टीचरों को दक्षता परीक्षा के कोई आदेश नहीं दिए गए हैं। उल्लेखनीय है कि शासन के नियमानुसार जिन हाई स्कूलों या हायर सेकेंडरी स्कूलों के रिजल्ट 40% से कम होंगे उनके विषय शिक्षकों को दक्षता परीक्षा उत्तीर्ण करने के साथ ही अधीनस्थ मिडिल विद्यालयों के भी शिक्षकों के भी दक्षता परीक्षा लिए जाने की नियम है किंतु हनुमना ब्लॉक के शासकीय हाई स्कूल सलैया के अधीन शाला सलैया जिसका परीक्षा परिणाम 46.9% है बावजूद उसके 4 शिक्षकों क्रमश विजय पाल सिंह, योगेश कुमार तिवारी ,प्रवीण शुक्ला तथा रामकिशोर पटवा को व्यक्तिगत रोल नंबर सहित जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से आदेश जारी कर दक्षता परीक्षा के प्रवेश पत्र भेजे गए हैं वही हाई स्कूल सलैया के किसी भी शिक्षक को दक्षता परीक्षा के लिए कोई आदेश जारी नहीं किए गए हैं इतना ही नहीं प्रमोद कुमार दुबे जो तकरीबन4 वर्षों से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हनुमना में जिला शिक्षा अधिकारी के आदेश से अंग्रेजी विषय के शिक्षक के रूप में अध्यापन कार्य कर रहे हैं तथा इस विद्यालय का रिजल्ट भी 66% होने के बावजूद उन्हें भी कैलाशपुर हाई स्कूल में पदस्थ बताकर दक्षता परीक्षा के आदेश जारी किए गए है इसके अतिरिक्त भी अनेक ऐसे शिक्षकों को बिना किसी मापदंड के दक्षता परीक्षा के नाम पर परेशान किया जा रहा है इस संबंध में उपरोक्त समस्त शिक्षकों ने प्राचार्य श्रीकांत द्विवेदी को लिखित शिकायत की है जब प्राचार्य श्री द्विवेदी से हमारे संवाददाता संपति दास गुप्ता द्वारा पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस बारे में शिकायत प्राप्त हुई है दोनों ही स्थानों का रिजल्ट क्रमशः 46% एवं 66% होने के बावजूद यह गलत ढंग से इन्हें आदेश जारी किया गया है। मुझे जो शिकायत प्राप्त हुई है उसे जिला शिक्षा अधिकारी एवं ब्लॉक शिक्षा अधिकारी की ओर अग्रेषित कर दिया गया है वही जब फोन पर जिला शिक्षा अधिकारी से इस संबंध में चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि माध्यमिक शिक्षा मंडल से जो लिस्ट प्राप्त हुई है उसमें हाई स्कूल सलैया का रिजल्ट 39% दर्शाया गया है उसी आदेश आधार पर यह आदेश जारी किए गए हैं यह पूछे जाने पर कि हनुमना प्राचार्य एवं बी ई ओ इस बात को प्रमाणित कर रहे हैं हाई स्कूल सलैया का रिजल्ट 46% से अधिक तथा हनुमना हायर सेकेंडरी का रिजल्ट भी 66% से अधिक है कोई प्रमाण मानने को तैयार नहीं बोले जो हमें माध्यमिक शिक्षा मंडल की लिस्ट मिली है उसे ही जानता हूं दूसरा कोई प्रमाण मैं नहीं मानता देखना है आज जब सोशल मीडिया इंटरनेट इतना आगे पहुंच गया है कि पलक झपकते सारे रिकॉर्ड व प्रमाणों को क्मप्यूटर खोलते ही देखा जा सकता है बावजूद जिला शिक्षा अधिकारी आर्यन पटेल का इस प्रकार का गैर जिम्मेदाराना बयान निश्चित शिक्षा जगत को शर्मसार करने वाला है। देखना है सोमवार को दक्षता परीक्षा के पूर्व इन बेवजह परेशान हो रहे शिक्षकों को कोई राहत प्रदान की जाएगी अथवा जिला शिक्षा अधिकारी आर एन पटेल की मनमानी के चलते इन्हें परेशान ही होना पड़ेगा देखिए जिला शिक्षा अधिकारी से फोन पर हुई बातचीत एवं आचार्य श्री कांत द्विवेदी क्या कहते हैं तथा उक्त आदेश से परेशान शिक्षकों की जुबानी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here