संत रविदास जी की मूर्ति तोडऩे पर रीवा के नाराज ओबीसी व बहुजन समाज कार्यकर्ताओ नें सौंपा ज्ञापन
संत गुरु रविदास जी महाराज की मूर्ति दिल्ली के तुगलकाबाद में लगभग 600 वर्ष पुरानी प्रतिमा को डी डी ए ने 10 अगस्त को में तोड़ दिया गया जो की ओबीसी एसटी एससी एवं अल्पसंख्यक समाज के लोग संत रविदास जी महाराज से आस्था रखने वाले लोग हैं उनकी भावनाओं को ठेस पहुचा है उसके संबंध में आज विशाल जन आंदोलन युवा समाजसेवी दिनेश सिंह ओबीसी की अगुवाई में किया गया जिसमें हजारों की तादाद में लोग उपस्थित रहे दिनेश सिंह ओबीसी ने जानकारी देते हुए बताया देश की भाजपा सरकार ने कोर्ट को आगे कर एसटी एससी ओबीसी एवं अल्पसंख्यक समाज के पूर्वजों एवं इतिहास को मिटाने का काम कर रहे हैं इसलिए इस आंदोलन के साथ देश की भाजपा सरकार को बताना चाहते हैं हमारे पूर्वज एवं इतिहास के साथ किसी प्रकार की छेड़छाड़ की गई तो हम बर्दाश्त नही करेंगे मुंह तोड़ जवाब देंगे, सरकार से मेरा निवेदन है संत गुरु रविदास जी महाराज की प्रतिमा को पुनः उसी स्थान पर सम्मान के साथ स्थापित करें एवं दिल्ली के तुग़लकाबाद में संत रविदास जी महाराज की प्रतिमा को स्थापित करने के लिए आंदोलन कर रहे हमारे 96 लोगों को दिल्ली पुलिस गिरफ्तार कर लिया है जिसे तुरंत रिहा किया जाए , नहीं तो पूरे देश में एसटी एससी ओबीसी एवं अल्पसंख्यक समाज के लोग मिलकर आंदोलन करेंगे और इस सरकार को नाक में दम कर देंगे आंदोलन में शामिल मनोज सिद्धार्थ कमलेश कुशवाहा सुमन कुमार अजायब माझी राजेश वर्मा अरेंज सिंह दिनेश साकेत विकास चौरसिया जेपी कुशवाहा स्नेह लता चौधरी राजकुमारी गौतम लालता साकेत रावेन्द्र साकेत बलवा जीनत साकेत फूल कुमारी मिथुन साकेत एवं सैकड़ों साथियों सहित हुजूर तहसीलदार को ज्ञापन दिया गया