रीवा – रीवा कॉलेज आफ फार्मेसी में 5 मार्च को फार्मेसी के छात्रों का विदाई समारोह धूमधाम से मनाया गया । जिसमे जूनियर छात्रों ने मिलकर फाइनल ईयर के छात्रों को भावभीनी विदाई दी । चार साल के क्रियाकलाप को देख कर रीवा कॉलेज के सभी शिक्षक मिलकर फाइनल ईयर के छात्र मृगेंद्र कुमार पटेल को बेस्ट स्टूडेंट अवॉर्ड ईयर 2020 दिए । कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ जयराम पटेल , एच ओ डी ऋषि मिश्रा , मनीषा पटेल , अनीता पटेल सतेंद्र पटेल अनिल तिवारी माधवी नामदेव, जे पी सोनी सभी ने मृगेंद्र कुमार पटेल को बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना किए फाइनल ईयर के छात्र अंकित पटेल, आशुतोष कोरी , शिवम् नामदेव , सौम्या पटेल , नजमा बनो, प्रियंका, नीलू , सैलेश वर्मा, ऋषभ मिश्रा, अंकित तिवारी सभी लोगो ने बधाई दी ।
मृगेंद्र कुमार पटेल ओबीसी महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष होने के नाते संगठन के लोगो ने जिसमे मुख्य रूप से ओबीसी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओबीसी विजय कुमार , संरक्षक ओबीसी वैभव सिंह राष्ट्रीय सचिव डॉक्टर पुष्पराज सिंह, प्रदेश अध्यक्ष ओबीसी महेंद्र सिंह लोधी प्रदेश अध्यक्ष ओबीसी सुरेश कुशवाहा, दिनेश सिंह ओबीसी ऋचा पटेल, पप्पू कनौजिया, सुमन पटेल, कमलेश कुमार, हरिनाथ पटेल अशोक कुमार पटेल पार्षद, दिनेश डायमंड, ओबीसी महासभा के सभी पदाधिकारी ने उज्जवल भविष्य की कामना के साथ बधाई दी ।
मृगेंद्र ने सभी का कॉलेज और संगठन के लोगो का आभार व्यक्त किए ।




