न्यायालय प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी नदीम खान ने दोनों अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा।
मीडिया सेल प्रभारी वर्षा जैन के अनुसार दिनांक 06/10/20 को समय सुबह 09:00 बजे फरियादी राकेश भाबर नेअपने घर के बाहर मोटरसाइकिल होंडा साइन क्रमांक एमपी 45 एमजी 6892 बुरहानी कॉलोनी थांदला में लॉक लगाकर खड़ी की थी जब वह कुछ देर बाद बाहर आया तो उसे उसकी मोटरसाइकिल खड़े किए स्थान पर नहीं मिली फरियादी ने आसपास तलाश की मोटरसाइकिल नहीं मिलने पर थाना थांदला में अज्ञात बदमाश के विरुद्ध अपराध क्रमांक 426/20 अंतर्गत धारा 379 भादवी की प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करवाई। विवेचना के दौरान पुलिस द्वारा अभियुक्त प्रभु पिता नूरजी मचार निवासी बेड़ावली को गिरफ्तार कर धारा 25 आर्म्स एक्ट का इजाफा कर न्यायिक निरोध में न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय द्वारा न्यायिक निरोध स्वीकार कर अभियुक्त को जिला जेल झाबुआ भेजा गया। राज्य की ओर से प्रकरण का संचालन सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी रवि प्रकाश राय द्वारा किया गया।
वर्षा जैन
मीडिया सेल प्रभारी
थांदला