रंमभापुर के बाबूलाल हांडा ने रोटरी क्लब मेघनगर को चिकित्सा उपकरण हेतु दिया आर्थिक सहयोग, मेघनगर मे रोटरी क्लब ने बनाई अपनी विशिष्ट पहचान, संवाद न्यूज ब्यूरो माणकलाल जैन की रिपोर्ट

0
94

झाबुआ के मेघनगर मे रोटरी क्लब अपना ने पुरे जीले में अपनी एक अलग पहचान बनाई हे पिछले दिनों गो सेवा वाहिनी के राजु धानक को मेघनगर पद दिया गया था उसी समय वक्ता द्बारा रोटरी क्लब के कामों की सराहना की थी उसी से प्रभावित होकर रंमभापुर के बाबूलाल हांडा जो छोटा घोसलिया सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल का संचालन करते हे ने मेघनगर के रोटरी चिकित्सा उपकरण बेक हेतु 5000/ की सहायता की आज हर कोई चाहता हे की ऐसे नेक काम करने वाले क्लब का सहयोग करना रोटरी क्लब व जीवन ज्योति हासपिटल पिछले कई वर्षों से जर्मनी के डाक्टर के सहयोग से कटे फटे होंठ तालू का प्लास्टिक सर्जरी भी निशुल्क करता आया है इस बार कोविंद 19 की वजह से प्लास्टिक सर्जरी आपरेटर नहीं होगे भरत भाई मिस्री के साथ सभी रोटरी के पदाधिकारी सदस्य को सभी मानव सेवा में अग्रसर रहकर जी जान से जुटे है कोविंद19 कोरोना महामारी में मज़दूरों काम के लिए बहार से आऐ मेघनगर स्पेशल ट्रेन से मजदूरो को प्रशासन का सहयोग करके मेघनगर वह पेटलावद में सेफ्टी शिल्ड एवं थर्मल मशीन सेनेटाइजर मास्क भी दिऐ इन्होंने मजदूरों की चाय नाश्ता पानी व हर तरह-तरह से सहायता की मे अपनी निजी तोर पर एक सामाजिक कार्यकर्ता पत्रकार विकाश परिषद का राष्ट्रीय संगठन का इनदोर संभाग प्रभारी होने के नाते भरत भाई मिस्री ओर सभी की बहुत-बहुत बधाई देते हुए बहुत बहुत अनमौदना करता हू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here