सिंगरौली – बरगवां बाया मोरवा से वैढ़न जाते समय रास्ते में सौम्या माइनिंग कैम्प के समीप गेट पर खडे़ युवक की गिरने से मौके पर ही मौत गई। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची मोरवा पुलिस में मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया वही बस को मोरवा थाने में खड़ा करा दिया गया है पुलिस ने फरार चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है ।
मिली जानकारी के अनुसार हटका (माडा), 35 वर्ष निवासी घुरऊ सिंह गौड़ अपने साथी पहलवान सिंह गौड़ के साथ चमरखोह रिश्तेदारी में आया हुआ था वह दोनों अपने घर माडा हटका वापस चंदेल बस क्रमांक एमपी 53 पी 0 369 से वापस घर जा रहा था जैसे ही बस सौम्या माइनिंग के समीप पहुंची उसी समय मृतक को उल्टी लगी चालक ने बस को धीमे किया लेकिन बस के दरवाजे पर सीढ़ी से पैर फिसल कर नीचे गिर गया और पिछले चक्के की चपेट में आ गया जहां उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई सूचना के बाद मौके पर पहुंची मोरवा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बैढ़न भेज दिया वहीं फरार चालक के विरुद्ध धारा 279 304 ए के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है

