गुना में हुई गरीब किसान दंपति की पुलिस द्वारा पिटाई और जहर पीने की घटना से आक्रोशित थे कांग्रेसी
अजयगढ़, आज दोपहर 3 बजे भारतीय युवा कोंग्रेस व जिला अध्यक्ष आईटी सेल आकाश जाटव के तत्वाधान में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह व ज्योतिरादित्य सिंधिया का पुतला दहन जय स्तम्भ चोक पर किया गया ओर मुख्यमंत्री व सिंधिया मुर्दाबाद के जोरदार नारे लगाए गए जिससे क्षेत्र नारो से गूंज उठा हालांकि पुलिस पुतला छीनने पहुंची पुलिस के पहुंचने से पहले ही पुतला जला दिया गया था
प्राप्त जानकारी के अनुसार 14 जुलाई को गुना जिले के केंट थाना अंतर्गत जगनपुर चक्र के अनुसूचित जाति के किसान दंपति राजकुमार अहिरवार व साबित्री बाई पर बर्बर तरीके से लाठी चार्ज किया गया था जिसमे दलित किसान जहर पीने के लिए विवश हुआ था उसको दलित परिवार को न्याय दिलाये जाने के लिए कोंग्रेस आगे आई है ओर जगह जगह प्रदर्शन कर बर्बरता करने बाले अधिकारियों कर्मचारियो के ऊपर मुकदमा दर्ज किया जाए और परिवार को न्याय दिलाया जाए नही तो आंदोलन तेज होते जाएंगे इस दौरान पन्ना अजयगढ़ के कांग्रेसी और युवा कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल रहे


