यूटिलिटी गाड़ी को हाथ से धक्का लगा कर डीजल, पेट्रोल की बेतहाशा मूल्य बृद्धि का कांग्रेसियों ने किया विरोध, 03 पेट्रोल पंप में विरोध स्वरूप कांग्रेसियों ने की पद यात्रा,संवाद न्यूज ब्यूरो गोबिन्द राज की रिपोर्ट

0
92

सिंगरौली-कोंग्रेसियों ने डीजल, पेट्रोल की मूल्य बृद्धि को लेकर सिंगरौली जिले के पेट्रोल पम्प पर प्रदर्शन किया और महंगाई पर अंकुश लगाने की भाजपा सरकार से मांग की, कांग्रेसियों ने यूटिलिटी वाहन गाड़ी को हाथ से धका लगाकर किया विरोध प्रदर्शन, इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष रामशिरोमणि शाहवाल ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा ईंधन की कीमतों में पिछले 5 महीनों में 43 बार मूल्य वृद्धि की गई है।उन्होंने कहा कि जब जनता कोविड-19 की दूसरी लहर की मार से जूझ रही है वहीं महंगाई ने जनता की कमर तोड़ दी है उक्त अवसर पर प्रदेश सचिव अमित द्विवेदी ने कहा कि यह केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा की जा रही जनता से अभूतपूर्व लूट है एक तो वैसे भी वैश्विक महामारी से व्यक्ति गुजर रहा है दो वक्त की रोटी के लिए चिंतित और परेशान है और भोली-भाली जनता ने विश्वास कर देश की कमान जिस तरह से दिया था यह महगाई उस पर विश्वासघात है इसे तत्काल वापस लिए जाना चाहिए, ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू प्रदेश उपाध्यक्ष) परिवहन प्रकोष्ठ ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सरकार को एहसास कराना है कि तुम्हारी मनमानी नहीं चलने देंगे, इस संकेतिक धरना प्रदर्शन से सरकार होश मे आ जाए, जिला महामंत्री बालमुकुंद सिंह परिहार ने बीजेपी सरकार को घेरते हुए कहा कि पेट्रोल व डीजल की मूल्य वृद्धि का सीधा असर किसान, गरीब व माध्यम वर्गीय लोगों पर पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने बीते छह वर्षों में डीजल के उत्पाद शुल्क में वृद्धि की है। जिससे आम जनमानस परेशान है, प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसी नेताओं ने पेट्रोल पम्प के सामने ही हांथो में तख्तियां व बैनर लेकर जमकर नारेबाजी की ओर जल्द से जल्द महँगाई को कम करने की मांग की। कांग्रेसियो का कहना है कि यदि सरकार जल्द से जल्द महँगाई को कम नही करती है कांग्रेस आगे उग्र प्रदर्शन करेगी। आज के कार्यक्रम में राम शिरोमणि शाहवाल (प्रदेश उपाध्यक्ष) पिछड़ा वर्ग, अमित द्विवेदी (प्रदेश सचिव) प्रदेश काग्रेस कमेटी, ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू(महामंत्री), बालमुकुंद सिंह परिहार (महामंत्री) जिला कांग्रेस कमेटी सिंगरौली,सुदामा कुशवाहा(उपाध्यक्ष), आशुतोष सिंह वरिष्ठ कांग्रेसी,रामदयाल शाह (ब्लॉक अध्यक्ष- खुटार), हनुमान जयसवाल जिला महासचिव कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड, उग्रसेन शर्मा युवा नेता किसान कांग्रेश आईटी सेल,शिव नारायण कुशवाहा(सचिव) कामगार कांग्रेस कमेटी,आशुतोष शाह (ब्लॉक अध्यक्ष) खुटार कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड,संजय शाह मंडल अध्यक्ष,अशोक साह खुटार सचिव, महेश शाह मंडल अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग खुटार प्रहलाद साह युवा नेता, प्रमोद पाण्डे, रमाशंकर पनिका सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here