रंगपंचमी में अजयगढ़ की पारी प्रतियोगिता और प्रसिद्ध लट्ठ मार होली का हुआ समापन,अजयगढ़ से संवाद न्यूज ब्यूरो जयराम पाठक की रिर्पोट

0
182

लोगों में नही दिखा कॅरोना वायरस का भय

विगत कई वर्षों से श्री कृष्ण की जन्म स्थली मथुरा में सम्पन्न होने वाली प्रसिद्ध लट्ठ मार होली की तरह बुंदेलखंड के अजयगढ में माधोगंज चौराहे में भी आज लट्ठ मार होली का आयोजन किया गया।जिसमें एक खंभे में बंधी हुई गुड़ की पारी को पिरामिड बना कर एक व्यक्ति के द्वारा खंभे में चढ़ा जाता है।खंभे में चढ़ने के दौरान बॉस के हरे डंडे लिये हुई महिलायों के द्वारा उस व्यक्ति को खंभे में चढ़ने से रोका जाता है जबकि महिलायों के बासो के प्रहार को रोकने के लिये साथी पुरुष भी उनके प्रहार को रोकते है।उक्त राजशाही परंपरा को देखने के लिये हजारो की संख्या में भीड़ जुड़ी।जिसमे कुछ लोगो के द्वारा खंभे में चढ़ने वाले को बचाया जाता है।जबकि कुछ महिलाओं के द्वारा बॉस मार कर उन्हें चढ़ने से रोका जाता है।उक्त कार्यक्रम में माधौगंज निवासी अन्नू सोनकर नामक व्यक्ति के द्वारा उक्त पारी को तोड़ा गया।जिसके बाद नगर निरीक्षक अरविंद कुजूर,मुन्ना सोनकर,हाकिम सिंह बुंदेला,कुलदीप मिश्रा,रिंकू खान के द्वारा नगद राशि प्रदान की गई।उक्त भीड़ भाड़ वाले कार्यक्रम में विश्व मे फैली महामारी कॅरोना के बारे में प्रशासन के द्वारा जागरूक करने के कोई भी उपाय न किये जाने की चर्चा रही।कार्यक्रम के संयोजन में कुलदीप मिश्रा,मुन्ना सोनकर,हाकिम सिंह बुंदेला,रिंकू खान,रामदीन सोनकर,गया प्रसाद रजक, खिल्लू का विशेष सहयोग रहा।कार्यक्रम का सफल संचालन बिक्की शिवहरे ने किया । कार्यक्रम में पुलिस व्यवस्था भी सराहनीय रही।

जयराम पाठक, ब्यूरो संवाद न्यूज अजयगढ़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here