रतनजोत का फल खाने से दो बच्चों की तबियत बिगड़ी,डाक्टरों ने किया नियंत्रण, पटेरा से संवाद न्यूज ब्यूरो विक्की ताम्रकार की रिपोर्ट
रतनजोत का फल खाने से दो बच्चों की तबियत बिगड़ी,डाक्टरों ने किया नियंत्रण, पटेरा से संवाद न्यूज ब्यूरो विक्की ताम्रकार की रिपोर्ट पटेरा:- अंडविजोरी (रतनजोत) फल के बीज का सेवन करने से दो बच्चों की हालत गंभीर आज ग्राम पंचायत निमरमुंडा के अंतर्गत आने वाले ग्राम कचुरिया के 2 बच्चों ने दिन के करीब 1:30 बजे रतनजोत ( अंडबिजोरी) फल के बीज का सेवन कर लिया जिससे उनकी तबीयत बहुत ज्यादा बिगड़ गई और उनको उल्टी आने लगी इसके चलते उनके परिवार वालों ने उनको देखा उनसे पूछा गया कि आपको क्या हुआ है तो उन्होंने बताया कि हम लोगों ने अंडबिजोरी फल के बीज खा लिए और लगातार उलटी करने लगे तो तुरंत उनके परिजनों द्वारा उन बच्चो को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पटेरा लाया गया जहा के डॉक्टर बरोनिया बीएमओ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पटेरा द्वारा उनके स्वास्थ्य को कंट्रोल कर लिया गया और जांच के लिए दमोह रिफर कर दिया गया बच्चो का नाम आरुषि बेड़िया उम्र 5 बर्ष, हर्ष पिता शैलेंद बेड़िया उम्र 3 वर्ष ग्राम कचुरिया जिला दमोह के निवासी है