रीवा डी पी सी सुधीर बाण्डा के खिलाफ महिला ने लगाए गम्भीर आरोप, मामला महिला थाना पहुंचा, संवाद न्यूज एमडी कमलेश कुशवाहा की रिपोर्ट

0
189

रीवा, जिला परियोजना समन्वयक शिक्षा मिसन (डी पी सी) सुधीर बाण्डा पर गंभीर आरोप लगा है ।समाजसेवी रंजना सिंह बघेल ने अभद्रता अश्लीलता गाली गलौच एवं धक्का मुक्की का आरोप लगाया है।उन्होने बताया कि वे समाजसेवी है और कुछ काम से डी पी सी सुधीर बाण्डा से मिलने गई थी ।उन्होने ये भी आरोप लगाये कि डी पी सी सुधीर बाण्डा ने गलत नियत से उनके सीने मे भी हाँथ लगाये ।रंजना बघेल ने महिला थाने मे इसकी रिपोर्ट भी दर्ज कराई है।जिस पर जांच शुरु कर दी गई है।उधर मामले की खबर लगते ही अपर आयुक्त पी सी शर्मा ने तुरंत डी पी सी को तलब किया है।


गौरतलब है कि सुधीर बाण्डा पूर्व में भी भाजपा शासन काल मे डी पी सी रह चुके हैं और वित्तीय अनियमितता के चलते पद से हटा दिया गया था।वर्तमान मे निपनिया प्राचार्य भी है जहाँ इनके खिलाफ भ्रष्टाचार और चरित्र हीनता के आरोप भी लगे थे ।
अभी हाल ही मे बी आर सी की नवीन पदस्थापना मे लेनदेन के आरोप भी लगे थे ।एक ओर जहां कार्यकाल पूरा होने पर कुछ ब्लाकों के बी आर सी बदले गये वही चहेते तीन ए पी सी और कुछ बी आर सी का कार्यकाल पूरा होने के बावजूद उन्हे मुक्त नही किया गया ।कुल मिलाकर विभागीय कार्यो मे पहले से विवादित प्राचार्य पर अब एक महिला द्वारा धक्का मुक्की और दुर्व्यवहार का आरोप लगने के बाद बाण्डा की डी पी सी की कुर्सी खतरे मे है।अब देखना ये है कि सांठ गांठ मे माहिर इस प्राचार्य के बारे मे जिला प्रशासन क्या निर्णय लेता है।

इनका कहना है

सुधीर बांड्रा डीपीसी रीवा

महिला के द्वारा लगाया गया आरोप झूठा है
जहां तक मेरी बात है ना तो मेरे द्वारा किसी प्रकार से अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया और ना ही महिला से धक्का-मुक्की की गई उनके द्वारा लगाया गया आरोप बिलकुल झूठा बेबुनियाद हैं
वह मेरे पास आई थी अपने पति शैलेंद्र सिंह तबीयत ठीक नहीं रहती जिस कारण वह सही कार्य नहीं कर पा रहे
जिस कारण पीड़िता महिला के पति को बीआरसीसी में अटैच कर दिया जाए जब उनका स्वास्थ्य ठीक हो जाएगा उनकी पदस्थापना कर दी जाएगी मेरे द्वारा समझाइश दी गई ऐसा कोई नियम नहीं है कि अटैच कर दिया जाए
यही बात मेरे द्वारा समझाइश दी गई लेकिन महिला आगबबूला होकर मेरे ऊपर अभद्र भाषा अश्लीलता का आरोप लगा दी
जिसकी CCTV फोटो एवं वीडियो निकलवाया जा रहा जिसका दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा

उपायुक्त पीसी शर्मा पर आरोप

जानकारी होते हुए भी अटैच का प्रावधान नहीं है इसके बाद भी रंजना सिंह एवं उनके पति को क्यों भेजे मेरे पास
और ऊपर से फोन करके की देख लो मेरे पहचान की है महिला है जैसा भी हो देख लो

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here