रीवा – प्राप्त समाचार के अनुसार रीवा शहर के रतहरा में निकली बाणसागर नहर जानलेवा साबित हो रही है जिसमें आए दिन घटनाएं घटित हो रही परंतु प्रशासन इस ओर कोई कदम नहीं उठा रहा जिससे घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं हाल ही में 7 एवं 8 फरवरी की दरमियानी रात दो युवकों के उक्त नहर में डूबने की घटना से सभी का दिल दहल उठा है घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार घटना दिनांक को रात्रि लगभग 11:00 बजे राजेश सोधिया उर्फ कपिल पिता यज्ञसेन सोंधिया ग्राम मांजन थाना मनगवां उम्र लगभग 28 वर्ष एवं नरेश सोधिया पिता स्वर्गी रामगोपाल सोधिया उम्र लगभग 28 वर्ष ग्राम मांजन थाना मनगवां जिला रीवा मध्य प्रदेश उक्त नहर के पास रुके एवं राजेश सोधिया और कपिल शौच करने नहर की तरफ गया जहां उसका पैर फिसल गया और वह नहर में डूबने लगा जिसे बचाने के लिए उसका ही चचेरा भाई नरेश सोधिया भागता हुआ गया वह भी काल के गाल में समाहित हो गया उक्त घटना की सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा नहर में तलाशी अभियान जारी किया गया जिसमें राजेश सोंधिया उर्फ कपिल का शव बरामद कर लिया गया है जिसका पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है जबकि गायब नरेश सोधिया को तलाशने का काम गोताखोरों के माध्यम से जारी है उक्त घटना से जहां एक ओर लोगों में शोक की लहर है वहीं दूसरी ओर स्थानीय लोगों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए शहर के मध्य जानलेवा साबित हो रही उक्त नाहर की व्यवस्था किए जाने की मांग की है जिससे आए दिन होने वाली जानलेवा घटनाओं पर रोक लग सके