राम मंदिर भूमि पूजन के अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने श्रीराम चरित मानस पाठ का आयोजन किया,पवई से संवाद न्यूज ब्यूरो ॠषी कान्त नगायच की रिपोर्ट

0
132

पवई के ग्राम पंचायत पटना खम्परिया में राम जनकी मंदिर में 24 घण्टे की राम चरित्र मानस का आयोजन किया गया ।

अयोध्या की पवन धरा पर प्रभु श्री राम जी के मन्दिर का सिलान्यास होने जा रहा है
जिसमे ग्राम पटना खम्परिया , में कांग्रेश कमेटी ने, राम जनकी मंदिर में 24 घण्टे की राम चरित्र मानस का आयोजन किया गया है ।जिसमें पटना कला के सभी कांग्रेश कमेटी के कार्यकर्ताओं ने राम कथा में भाग लिया । रामायण पाठ पूर्ण होने के बाद सभी ग्राम बसीयो को प्रसाद एबं भण्डारा कराया गया ।जिस प्रकार से अयोध्या मे राम मंदिर का भूमि पूजन रखा जा रहा है । इस खुसी के अवसर में मानो धर्म प्रेमियों ओर राजनीतिक दलों में रामायण और हनुमान चालीसा एवं सुंदर कांड करने की चेतना सी जाग गई है । जिसमे पटना कला के समस्त कार्यकता का महत्वपूर्ण योगदान रहा एवं मंदिर पुजारी शिवकुमार पांडये रामजानकी मन्दिर पटना कला का वेशष योगदान रहा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here