8 लाख 12 हजार कीमत के गांजे के पौधों के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार, सिंगरौली से संवाद न्यूज ब्यूरो गोबिन्द राज की रिपोर्ट

0
535

सिंगरौली। चितरंगी पुलिस ने भारी मात्रा में गांजा के पेड़ समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। चितरंगी क्षेत्र के सुलखान एवं लालमाटी ग्राम में कुछ लोग अवैध मादक पदार्थ गांजा की खेती में लगे थे। गौरतलब है कि अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के तहत सक्रिय पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम सुलखान में छोटे सिंह के यहां भारी मात्रा में गांजे की फसल लगाई गई है एवं लालमाटी में सिरपत प्रसाद अगरिया एवं महावीर खैरवार के यहां भी भारी मात्रा में गांजे की फसल उगाई जा रही है जिस पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित कर तीन टीमें गठित की गई। जिसके बाद पहली टीम उपनिरीक्षक मनोज सिंह के नेतृत्व में सुलखान रवाना हुई। टीम ने छोटे सिंह पिता सोनसाह सिंह उम्र 55 वर्ष साकिन सुलखान भलदर टोला के घर से 43 पौधे गांजे के प्राप्त किये। वहीं दूसरी टीम में लगे सहायक उपनिरीक्षक लालमणि साकेत ने लालमाटी में *सिरपत प्रसाद अगरिया पिता बबई अगरिया उम्र 45 वर्ष साकिन लालमाटी के यहां दबिश देकर गाँजे के 30 पेड़ बरामद किए। पुलिस की तीसरी टीम का नेतृत्व कर रहे सहायक उपनिरीक्षक गुलाब वर्मा ने ग्राम लालमाटी के महावीर खैरवार पिता रामसुंदर खैरवार उम्र 55 वर्ष के यहां छापेमारी कर लगाए गए गांजे के 42 पौधे बरामद किए।
तीनों के यहां से गांजे की खेती जब्ती कर पृथक पृथक अपराध क्रमांक 279/20, 280/20, 281/20 धारा 8/20 (ए) स्वापक औषधि और मन प्रभावित पदार्थ अधिनियम 1985 की कायमी कर विवेचना में लिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here