रायपुर कर्चुलियान/गोरगांव सड़क में चलने वाले यात्री कोमा में आज भी पड़े हैं नहीं हो रहे हैं 9 महीने से स्वस्थ ।ठेकेदार की लापरवाही हुई उजागर,संवाद न्यूज सम्भागीय ब्यूरो अनिल पटेल की रिपोर्ट

0
267

रायपुर कर्चुलियान सीतापुर सड़क मार्ग का निर्माण कार्य शीघ्र हो इसके लिए तहसील रायपुर कर्चुलियान अंतर्गत ग्राम खैरा मनगवां मोड में स्थानी ग्रामीणों ने एकत्र होकर सरकार के विरुद्ध नारेबाजी की एवं ठेकेदार के द्वारा 2 वर्ष पूर्व उखाड़ी गई सड़क को शीघ्र निर्माण कार्य कराए जाने की मांग की।

उक्त सड़क के निर्माण हेतु तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 54 किलोमीटर की रायपुर कर्चुलियान से पन्नी मोड़ तक स्वीकृति देकर शीघ्र निर्माण कार्य कराए जाने की घोषणा की थी जिसमें रायपुर कर्चुलियान से लेकर गोरगांव के बीच करीब 9 किलोमीटर की सड़क को खुदाई कर दी एवं कार्य को बंद कर दिया गया सड़क की खुदाई से नीचे की बड़े-बड़े पत्थर ऊपर आ गए जिसके कारण आने जाने वालों को अत्यंत कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

खैरा निवासी राम लखन तिवारी ने बताया कि हमारी बहू आशा पति हीरालाल तिवारी मई 2019 में इसी सड़क से जा रही थी तभी वह खराब सड़क बरेही गांव में मोटरसाइकिल से गिर गई थी जिसके कारण वह आज भी कोमा में पड़ी हुई है लंबे समय तक उपचार चला किंतु उसके सर में गंभीर चोट होने के कारण उसका स्वस्थ होना अब मुश्किल हो गया है उन्होंने बताया कि कई वर्षों से यह सड़क अत्यंत खराब है आने जाने वाले लोगों को परेशानी हो रही है अतः इस सड़क को शीघ्र बना या जाना जरूरी है।
ग्राम पंचायत खैरा में सड़क निर्माण के लिए समर्थन सभा का नेतृत्व भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी यूथ विंग के प्रदेश उपाध्यक्ष कॉमरेड लालमणि त्रिपाठी ने की उन्होंने बताया कि इस सड़क के निर्माण के लिए मैंने पूर्व में लालटेन यात्रा भी निकाल चुका हूं तथा रीवा के तत्कालीन कमिश्नर को 2 वर्ष पूर्व ज्ञापन भी सौंपा चुका हूं उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सड़क निर्माण कंपनी एवं जोगिन हाई टोल प्लाजा के बीच आपसी तालमेल है कि खराब सड़क को शीघ्र ना सुधारा जाए यदि शीघ्र सुधार आ जाएगा तो शॉर्टकट मऊगंज की ओर जाने वाले भारी वाहन निकल जाएंगे जिससे टोल प्लाजा की इन कारणों से नुकसानी लाखों रुपए प्रतिदिन होगी इसकारणों से यह सड़क का कार्य धीमा पड़ा हुआ है वहीं पर अन्य लोगों ने भी इस बात का समर्थन किया है कि टोल प्लाजा एवं पीडब्ल्यूडी के वरिष्ठ अधिकारियों की भूमिका इस सड़क पर संदिग्ध समझ में आ रही है। जो की जांच का विषय है।
इस अवसर पर मुख्य रुप से कामरेड लाल मणि त्रिपाठी मिथिला प्रसाद त्रिपाठी महेंद्र कुमार दुबे संतोष पटेल रूद्र प्रसाद पटेल पुष्पेंद्र सिंह कृष्ण कुमार पिंटू चंद्रशेखर पटेल चंदन तिवारी विवेक तिवारी जितेंद्र तिवारी दिनेश तिवारी राम लखन रघुनाथ प्रसाद तिवारी अमरनाथ तिवारी राधे शरण तिवारी राजेश तिवारी धनराज तिवारी ज्ञानवती शुक्ला भैया लाल शुक्ला गौरव तिवारी अंकित तिवारी सुनीता तिवारी प्रमिला देवी संगीता देवी राजेंद्र पटेल नर्मदा साकेत रविंद्र तिवारी मोहनलाल साहू समय लाल तिवारी सुरेंद्र सेन कृष्ण कुमार पटेल आदि उपस्थित रहे हैं ।

अनिल पटेल, सम्भागीय ब्यूरो संवाद न्यूज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here