रीवा जिले के रायपुर कर्चुलियान विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत राम नई कालिकन टोला में स्थापित पूर्व माध्यमिक विद्यालय मैं बाउंड्री वॉल का अभाव है खुले मैदान तालाब के परिसर में पढ़ने के लिए छात्रमजबूर हो रहे हैं वहीं पर इस अव्यवस्था के कारण बच्चों का पठन-पाठन बाधित हो रहा है तथा कभी भी अनहोनी होने का भय बना रहता है यह जानकारी संस्था के प्रधानाध्यापक अनिल शांडिल ने दी है उन्होंने बताया कि स्कूल का परिसर पूरी तरह से खुला है प्रांगण से 24 घंटे छोटे एवं बड़े वाहनों का आना जाना रहता है तथा पूरा स्कूल का परिसर अतिक्रमण के चपेट में दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है आवारा कुत्ते परिसर मेंखुले होने के कारण घुस आते हैं एमडीएम भी प्रभावित हो रहा है कुत्ते पलक झपकते ही रसोई तक पहुंच जाते हैं। बॉडी वालों के संबंध में सीएसी महेंद्र पटेल से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि बाउंड्री वॉल की समस्या उस स्कूल में लंबे समय से है जिसके लिए शासन स्तर पर रिपोर्ट भेजी जा चुकी है।
प्रधानाध्यापक ने बताया कि हमारी स्कूल में बालक शौचालय नहीं है जिसके कारण भी बच्चों को परेशानी होती है इस संबंध में राम नई के सरपंच राजकुमार यादव से बात की गई तो उन्होंने बताया कि शौचालय ना होने की जानकारी हमें नहीं है ।
Latest article
छुही मिट्टी निकालते समय पहाड़ का टिला धंसकने से दो महिलाए सहित तीन की...
सिंगरौली(kundeshwartimes) मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित झिंगुरदा औड़ी हनुमान मन्दिर के समीप छुही निकालते समय मिट्टी का टिला...
डीबीएल कंपनी निगाही जा रही बस का ब्रेक फेल होने से दो की मौत...
सिंगरौली(संवाद news) शनिवार को मोरवा अस्पताल तिराहा से डीबीएल कंपनी के श्रमिको को लेकर निगाही माइन जा रही बस का शुक्ला मोड़...
सिंगरौली विधानसभा में ट्रेड यूनियन लीडर को ही टिकट मिले: ओपी मालवीय,इंटक महामंत्री बीरेन्द्र...
विधानसभा चुनाव में संयुक्त श्रमिक संगठन का होगा उम्मीदवार
सिंगरौली(sanvadnews)-
बीएमएस को छोड़कर संयुक्त श्रमिक संगठनो (सभी ट्रेड यूनियनो)...