रायपुर कर्चुलियान सीतापुर मार्ग को लेकर आज शनिवार को ग्राम पंचायत ऐतला के ग्रामीणों ने सड़क में उतर कर आक्रोश व्यक्त किया और शीघ्र उखारी गई सड़क को निर्माण कार्य कराए जाने की मां ग की तथा इस पहल का समर्थन किया कि पिछले कई दिनों से जो शीघ्र निर्माण कार्य कराए जाने हेतु अभियान चलाया जा रहा है वह सराहनीय है हम लोग इस बात का समर्थन कर रहे हैं इस अवसर पर स्थानीय नागरिक सुरेश यादव ने अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए शासन प्रशासन के प्रति नाराजगी व्यक्त किए हैं और कहा है कि शासन की नीतियों के कारण यह समस्या लंबे समय से हो रही है पिछले 20 साल से इस सड़क का निर्माण कार्य ना होने के कारण हम लोगों का विकास कार्य अवरुद्ध पड़ा हुआ है वहीं पर दीपक सिंह कर चुली ने कहा कि टोल प्लाजा की सांठगांठ से पीडब्ल्यूडी विभाग लापरवाही बरत रहा है कि अत्यंत खराब सड़क का निर्माण न कराया जाए यदि ऐसा हुआ तो मऊगंज की ओर जाने वाले भारी वाहन इस सड़क का उपयोग करेंगे और टोल प्लाजा का जो मिलने वाला शुल्क है उसमें कमी आएगी इस अवसर पर जिन लोगों ने अपने इस कार्यक्रम में उपस्थिति दर्ज कराई है सरपंच ग्राम पंचायत बुढ़वा सुरेंद्र पटेल पूर्व सरपंच बरेही केमला प्रसाद विश्वकर्मा राकेश अश्वनी कुमार जयसवाल पासवान पंच ग्राम पंचायत ऐतला तिलक राज सिंह तिलकराज पासी अर्जुन पासी नरेंद्र पासी दीपक सिंह कचोली हृदय लाल संग्राम पासी मोहनलाल महेंद्र पासी बिक्कू सिंह सुरेश यादव देव बत्ती पासी श्याम बाई पासी द सोदिया पासी सुखलाल पासी राम गरीब यादव गुरु प्रसाद पटेल संतोष पटेल बबलू पटेल सरिता साकेत बुद्धसेन पटेल गुरु प्रसाद पटेल धीरेंद्र पटेल शिवेंद्र पासी शंभू पासी।

