राष्ट्रीय खेल दिवस पर मऊगंज मे कार्यक्रम सम्पन्न

संवाद न्यूज डेस्क
नेहरू युवा केन्द्र युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेतृत्व में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर मऊगंज ब्लाक अंतर्गत शहीद केदारनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय खेल प्रांगण अंतर्गत कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि रूरल डेवलपमेंट सोसाइटी के अध्यक्ष सी०एस० मिश्रा ने खेल के महत्व को बतलाते हुए इसे अपने दैनिक जीवन का अंग बताया।इस बीच विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक एवं बी०एच०ए०आई० के ब्लाक प्रमुख पुष्पराज विश्वकर्मा ने हांकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जीवन पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सौ मीटर दौड़, फुटबॉल, खो-खो आदि खेल प्रतियोगिताएं सम्पन्न हुई।
इस बीच मऊगंज ब्लाक के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक विकास पाठक ने फिट इंडिया-हिट इंडिया का उद्देश्य बताते हुए प्रतिदिन व्यायाम करने को लेकर शपथ दिलाया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अमरनाथ दुबे,दिलीप गुप्ता, अभिषेक उपाध्याय, आशीष मिश्रा, मुकेश तिवारी, राकेश गौतम,फुलेल पटेल, श्रीनिवास पटेल,राम मिश्रा,अभय आदिवासी, दिनेश कुशवाहा,समयलाल कोल, दयानंद कुशवाहा, हिमांशु सिंह सहित भारी संख्या में युवा वर्ग उपस्थित रहा। अतिथियों के प्रति राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक विकास पाठक ने आभार व्यक्त किया।































