छतरपुर – राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और मधुकर राष्ट्रोत्कर्ष समिति छतरपुर के तत्वाधान में रक्तदान कार्यक्रम सम्पन्न हुआ, जिसमें 30 से अधिक दानदाताओं ने रक्तदान एवं 151 से अधिक राष्ट्रभक्त रक्तवीरों का रक्त परीक्षण कर सूची तैयार की गई।
दानदाताओं में मुख्यरूप से छतरपुर विभाग के, विभाग प्रचारक श्रीमान राजेन्द्र जी भाईसाहब, प्रान्त गौसंबर्धन एवं संरक्षण प्रमुख श्रीमान राजकुमार जी जैन, प्रान्त जलवायु संरक्षण के प्रमुख श्रीमान रामकृष्ण जी भाईसाहब, प्रान्त कृषक प्रमुख श्रीमान विष्णुदत्त चतुर्वेदी जी, टीकमगढ़ जिलाप्रचारक श्रीमान सतीश जी, लवकुशनगर जिलाप्रचारक श्रीमान राजीव जी, विश्व हिंदू परिषद छतरपुर विभाग के विभागमंत्री श्रीमान अनुपम जी गुप्ता, पवन जी अवस्थी, श्रीमान संजू पाठक जी(जिला गोसंबर्धन प्रमुख), श्रीमान जीतेन्द्र सिंह परमार जी(खंड कार्यवाह, राजनगर) सहित राष्ट्रभक्त बंधुओं ने रक्तदान किया।
इस दौरान, मधुकर राष्ट्रोत्कर्ष समिति के अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ छतरपुर विभाग के माननीय विभाग संघचालक, श्रीमान भालचंद्र जी नातू ने समिति के द्वारा सतत और निर्बाधगति से किये जा रहे सेवाकार्यों से अवगत कराते हुए रक्तदान ‘महादान’ की महिमा को बताया तथा समस्त राष्ट्रभक्तों को आश्वस्त करते हुए उन्होंने कहा कि समाजसेवा के लिये समिति सदैव और हर पल बिपरीत परिस्थितियों में तत्पर रहती है।