*रितेश भारत को सैनी माली समाज का युवा जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर दी गई बधाइयां*
➖➖➖➖➖➖➖➖➖
( संवाद न्यूज, बिलासपुर )
प्राप्त जानकारी के अनुसार ऑल इंडिया माली सैनी समाज सभा छत्तीसगढ़ के युवा प्रदेश अध्यक्ष पिंटू सिंह माली द्वारा रितेश भारत बिलासपुर छत्तीसगढ़ को ऑल इंडिया माली सैनी समाज सभा बिलासपुर का युवा जिला अध्यक्ष न्यू किया गया है रितेश भारत की प्रतिनियुक्ति पर सैनी माली समाज के लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा है कि रितेश भारत जैसे युवा एवं होनहार कर्तव्यनिष्ठ व्यक्तित्व के माध्यम से समाज निश्चित रूप से अग्रसर प्रगति की ओर जाएगा इस संबंध में पत्रकार विकास परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र कुसुमाकर श्रीमाली ने अपनी ओर से नवनियुक्त माली सैनी समाज सभा के बिलासपुर युवा जिला अध्यक्ष रितेश भारत को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि निश्चित तौर पर समाज को उन्नति और प्रगति की ओर ले जाने के लिए ऐसे ही युवाओं की आवश्यकता है श्री कुसमाकर करने माली सैनी सभा छत्तीसगढ़ के युवा प्रदेश अध्यक्ष पिंटू सिंह मालिका आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज समाज को नए युग की ओर ले जाने के लिए संगठन की शक्ति को मजबूत बनाना नितांत आवश्यक है जिसमें रितेश भारत जैसे नौजवान सहयोगियों की महत्वपूर्ण भूमिका निहित होगी रितेश भारत को युवा जिलाध्यक्ष बनाए जाने पर डॉ महेंद्र कुसुमाकर श्रीमती वंदना कुसुमाकर,पत्रकार श्रीमती निर्मला कुसमाकर, कमल श्रीमाली सुषमा श्रीमाली प्रदीप कुमार सैनी संदीप कुमार सैनी देवेश कुमार सैनी योगेश कुमार सैनी देवेंद्र कुमार सैनी ,राहुल बढ़ौलिया कटनी अजीत बढ़ौलिया पवई इंजीनियर सोनू श्रीमाली प्रयागराज संतलाल श्रीमाली प्रयागराज अवधेश सैनी विंध्यांचल अनिल कुसुमाकर, श्री मती पूजा कुसमाकर, अरुण बढ़ौलिया,गौरव कुसमाकर(भानू),गरिमा (गुंजन) कुसमाकर,शिवा सैनी शिवांशु सैनी सोंम , देव कुसुमाकर स्वप्निल कुसुमाकर सहित बड़ी संख्या में श्री माली सैनी समाज के लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दी है एवं श्री भारत से अपेक्षाएं की है कि वे शीघ्र ही सक्रियता के साथ समाज को एक नई दिशा देने में कामयाब होंगे
धन्यवाद आपको आप की न्यूज़ चैनल के लिए आपको बहुत-बहुत बधाई भविष्य में आपका न्यूज़ चैनल नई ऊंचाइयों को छुए यही मेरी ओर से शुभकामनाएं