रिलायंस कोल माइंस प्रबंधन पर एफआईआर की मांग, पढ़िये पूरी खबर सिंगरौली से संवाद न्यूज ब्यूरो गोबिन्द राज की रिपोर्ट

0
100

रिलांयस कोल माइंस कंपनी प्रबंधन के खिलाफ दर्ज हो एफआईआर-कांग्रेस

रिलायंस अमलोरी की ओबी से फसल बर्बाद दूषित हुआ जल

कांग्रेस का प्रतिनिधी मंड़ल पहुचा अमलोरी मुहेर,मुआवजा दिलाने उठाई मांग

 सिंगरौली-गत एक सप्ताह पूर्व हुई बारिस के चलते रिलायंस कोल माइंस अमलोरी की ओबी ने भयानक कहर भरपाया था। ओबी के मलवे के कारण अमलोरी गांव के किसानो की फसलो के साथ-साथ ओबी ने घरों को भी तबाह किया था। यहा तक की इस ओबी के चलते अमलोरी व नजदीकी गांव का जल पूरी तरह प्रदूषित हो गया। यहा तक कि शुद्ध जल तक लोगो को नसीब नही हो रहा है। रिलांयस के द्वारा किसानो की फसलो का मुआवजा नही दिये जाने के चलते कांग्रेस का प्रतिनिधी मंड़ल शनिवार को मुहेर अमलोरी पहुच किसानो की बर्बाद हुई फसलो का आकलन किया गया। इसके पूर्व गत शुक्रवार को जिले के प्रभारी मंत्री को सिंगरौली के कर्थुआ आगमन पर कांग्रेस प्रदेश सचिव अमित द्विवेदी ने पत्र देकर रिलायंस के द्वारा बर्बाद की गई फसलो पर कार्यवाही की मांग की थी। प्रदेश सचिव के पत्र पर प्रभारी मंत्री प्रदीप जायसवाल ने कलेक्टर को एक सप्ताह के अंदर जांच कर मुआवजा दिलाने के आदेश दिये थे। प्रदेश सचिव अमित द्विवेदी अमलोरी पहुच किसानों की समस्याओं से अवगत हुये और हर हाल मे समस्या का निराकरण कराने की बात कही। श्री कहा कि रिलायंस कोल माइंस द्वारा ओवरबार्डन के चलते किसानो की फसले बर्बाद हुई है। और कुओं मे ओबी गया है जिससे सैकडों किसानो को भारी नुकसान हुआ है मध्यप्रदेश मे 15 वर्षो से भाजपा सरकार ने रिलायंस अमलोरी कोल माइंस के विस्थापितो के साथ सौतेला व्यवहार कराया है। जब भी विस्थापितो ने आवाज उठाई है उनकी आवाज को कुचला व दबाया गया है। रमाशंकर शुक्ल कार्यवाहक अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी ने कहा की किसानो के कुओं मे ओबी जाने से पानी दुषित हो गया है। और लोग दुषित पानी पिने से बिमारी के चपेट मे आ रहे कंपनी प्रबंधन के खिलाफ एफआईआर दर्ज होनी चाहिये। उन्होने आगे कहा की प्रभारी मंत्री को पत्र देकर अवगत कराया गया है। और कलेक्टर को जांच कर मुआवजा दिलाये जाने का निर्देश दिया गया है वही राघवेंद्र श्रीवास्तव कोषाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी ने रिलायंस प्रबंधन पर आरोप लगाते हुये कहा की भाजपा सरकार मे इन कम्पनियों का मनोबल बडा था लेकिन अब कांग्रेस की सरकार अन्याय नही होने देगी। इस अवसर पर तहसीलदार जितेन्द्र कुमार वर्मा,पटवारी दिलीप सिंह व राजस्व अमला के साथ-साथ कांग्रेस प्रतिनिधी मंड़ल मे रामगोपाल पाल(जिलाध्यक्ष) असंगठित कामगार कांग्रेस ,प्रहलाद राम ब्रिज कुशवाहा, रणधीर मंडल एडवोकेट, शिव नारायण कुशवाहा, जनेश्वर साह, रामजन कुशवाहा,मेवालाल शाह,छोटेलाल बसोर,जैतलाल शाह,रामप्रताप बसोर,कमलेश शाह,तिलकधारी शाह,रामकरण शाह,रामनारायण,शिवनारायण कुशवाहा सहित भारी संख्या मे स्थानीय किसान व ग्रामीण जन मौजूद रहे।

सिंगरौली से संवाद न्यूज ब्यूरो गोबिन्द राज की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here