रीवा पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले अंतर राज्य गिरोह का किया पर्दाफाश,रीवा से सम्भागीय ब्यूरो अनिल पटेल की रिपोर्ट

0
438

रीवा जिले में शहरी एवं देहात के अलग-अलग क्षेत्रों में किसी अज्ञात गिरोह द्वारा लगातार एटीएम कार्ड मशीन में छल पूर्वक एटीएम कार्ड बदलकर पैसे निकालने की शिकायतें प्राप्त हो रही थी जिस पर पुलिस अधीक्षक जिला रीवा द्वारा घटना को कारित करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किए जाने हेतु क्राइम ब्रांच एवं नगर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था लोगों की प्राप्त शिकायतों के आधार पर संबंधित टीम का फुटेज प्राप्त कर आरोपियों को चिन्हित कर उन्हें गिरफ्तार करने हेतु प्रभारी क्राइम ब्रांच पुलिस अधीक्षक राजीव पाठक के नेतृत्व में साइबर क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी की धरपकड़ हेतु प्राप्त जानकारी के आधार पर संबंधित ठिकानों पर दबिश देकर एक महिला आरोपी सहित दो पुरुष आरोपियों को गिरफ्तार किया और पूछताछ की गई पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वह भीड़भाड़ वाले एवं एकदम एकांत वाले एटीएम मशीन को चिन्हित किया जाता था चिन्हित कर एक सदस्य एटीएम के बगल में खड़ा होकर गोपनीय पिन को देखता था व महिला आरोपी एटीएम के गेट के बाहर खड़ी रहती थी इसी दौरान एक और आरोपी जो लाइन में लगा होता था आगे वाले लगे शख्स को यह कहकर भ्रमित कर देता था कि आपका कार्ड मशीन में एक्सेप्ट नहीं कर रहा है और पूर्व से अपने हाथ में रखे एटीएम कार्ड को उसे दे देता था फिर तुरंत किसी अन्य एटीएम मशीन में जाकर उस एटीएम कार्ड से पैसे निकाल लेते थे कैश निकालने की लिमिट समाप्त हो जाने पर उसी कार्ड से दुकान से शॉपिंग कर लेते थे गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि रीवा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रों में अलग-अलग 20 से अधिक घटनाएं करित करना बताया रीवा शहर के अतिरिक्त सतना, सीधी, अमरपाटन, कटनी आदि क्षेत्रों में भ्रमण कर घटनाएं करना स्वीकार किया

आरोपियों का नाम :- 01. संजय पाठक पिता बबुऊ पाठक उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम रामपुर पोस्ट पट्टी प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश 02. संतोष कुमार पाठक पिता भैयालाल पाठक उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम रामपुर पोस्ट पट्टी प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश 03. माया अग्निहोत्री पत्नी नीलेश अग्निहोत्री उम्र 37 वर्ष निवासी ग्राम मऊ थाना सिरमौर जिला रीवा

बरामद सामग्री :- 59 नग एटीएम कार्ड ,113000 नगद, 102 ग्राम सोने के आभूषण, 500 ग्राम चांदी के आभूषण, एक नाग सुजुकी कंपनी की स्कूटी कीमती करीब ₹100000 एवं कुछ इलेक्ट्रॉनिक सामान बरामद किया गया
आरोपियों के खिलाफ जिलों में पंजीकृत अपराधों की संख्या सिविल लाइन थाने में 06, सिटी कोतवाली मे 02, सामान थाने में 03, विश्वविद्यालय में 01, अमहिया में 02, मनगवां में 01, बैकुंठपुर में 02, सभा पुर जिला सतना में एक अपराध कायम है।

अनिल पटेल, सम्भागीय ब्यूरो संवाद न्यूज रीवा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here