रीवा में बढ़ाया गया 24 घंटे के लिए लाकडाउन,शख्ती से कराया जाएगा पालन, रीवा से संवाद न्यूज एमडी कमलेश कुशवाहा की रिपोर्ट

0
517

रीवा। 24 घंटे के लिए बढ़ाया गया लॉकडाउन…. सोमवार को पूरा रीवा रहेगा बंद….कोरोना के बढ़ते केसों के देख कर कलेक्टर इलैया राजा टी द्वारा उठाया गया है कदम… शहर में पुलिस ने अलाउंस करना शुरू किया…. सोमवार को पूरी तरह बंद रहेगा मार्केट…. शनिवार और रविवार पहले से लॉकडाउन चल रहा है तो ऐसे में तीसरे दिन भी यानी सोमवार को भी lock-down रहेगा रीवा शहर…

रीवा में बढ़ा कोरोना का ग्राफ चिंता का विषय

रीवा। रीवा जिले में कोरोनावायरस का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है…. अब तक जिले में 211 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं….. जिसमें एक्टिव संख्या 102 है…तो वही एक मौत हो गई …… जबकि 108 पॉजिटिव मरीज स्वस्थ हो चुके है…. इसके अलावा जिला प्रशासन ने कोविड-19 के नियमों के तहत जागरूकता अभियान भी शुरू किया…. कलेक्टर द्वारा हर व्यक्ति को मास्क लगाना अनिवार्य किया गया है कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट इलैयाराजा टी स्वयं निगरानी कर रहे है…. जो व्यक्ति बिना मास्क लगाए शहर में घूमता हुआ मिलेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी….. रीवा नगर निगम क्षेत्र के 10 वार्डों में कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया गया है….प्रशासन सचेत है और सुरक्षा के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

रीवा। अब तक कोरोना पाजिटिव मरीज संख्या 211
13 आज मिले
01 की आज मौत
102 एक्टिव संख्या
108 पॉजिटिव मरीज स्वस्थ हो चुके है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here