अमानगंज:- पन्ना की ओर से आ रही तेज रफ्तार ऑटो अनियंत्रित होकर के रोड से दूर जाकर गिरि। बताया जा रहा है ग्राम सिरी के रहने वाले कुशवाहा परिवार से महिलाएं चंगेरी के कार्यक्रम हेतु ग्राम द्वारी गई हुई थी जो कार्यक्रम करने के बाद अपने ग्राम वापस आ रही थी। तभी ग्राम पिपरवाह की पुलिया के पास एक लड़की जिसका नाम अमीषा पिता राजबहादुर विश्वकर्मा है। रोड पार करके अपने घर जा रही थी, तभी द्वारी से अपने ग्राम सिरी जा रही तेज रफ्तार ऑटो, लड़की बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर के रोड से 10 फुट की दूरी पर जाकर के गिरी। जिसमें बच्चे महिलाएं आदि बैठे हुए थे। वहीं ग्रामीणों ने हादसे को देखते हुए तुरंत मदद की एवं ऑटो को सीधा करते हुए महिलाओं को बचा लिया। जिसमें ग्रामीणों की सूचना पर 108 की मदद से अमानगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमानगंज भेजा गया। जिनका प्राथमिक उपचार करने के बाद उन सभी को छुट्टी दे दी गई। हादसे में सभी को मामूली छोटे आई थी। जिसमें किसी प्रकार की विशेष जान माल का नुकसान नहीं हुआ। लेकिन हादसे में ऑटो, बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं ऑटो चालक बालकृष्ण कुशवाहा पूरी तरह सुरक्षित बच गया।
Latest article
छुही मिट्टी निकालते समय पहाड़ का टिला धंसकने से दो महिलाए सहित तीन की...
सिंगरौली(kundeshwartimes) मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित झिंगुरदा औड़ी हनुमान मन्दिर के समीप छुही निकालते समय मिट्टी का टिला...
डीबीएल कंपनी निगाही जा रही बस का ब्रेक फेल होने से दो की मौत...
सिंगरौली(संवाद news) शनिवार को मोरवा अस्पताल तिराहा से डीबीएल कंपनी के श्रमिको को लेकर निगाही माइन जा रही बस का शुक्ला मोड़...
सिंगरौली विधानसभा में ट्रेड यूनियन लीडर को ही टिकट मिले: ओपी मालवीय,इंटक महामंत्री बीरेन्द्र...
विधानसभा चुनाव में संयुक्त श्रमिक संगठन का होगा उम्मीदवार
सिंगरौली(sanvadnews)-
बीएमएस को छोड़कर संयुक्त श्रमिक संगठनो (सभी ट्रेड यूनियनो)...