लाकडाउन में आनलाइन धार्मीक शिक्षण करने वालों को पुरस्कृत किया गया,झाबुआ के थांदला से माणकलाल जैन की रिपोर्ट

0
116

थांदला – होनहार युवा अंकेश पोरवाल एवं कु नेहा मोदी ने जैन समाज के युवाओं को आन लाइन घार्मीक शिक्षा देकर नया किर्तीमान स्थापित किया
सभी को अ भा , श्री राजेन्द्र जैन नवयुवक परीषद् शाखा थांदला के द्वारा लाक डाउन का पालन करते हुए घर घर जाकर नगद राशि देकर बहुमान किया गया
उपरोक्त जानकारी मुर्ती पूजक श्री संघ के पूर्व अध्यक्ष उमेश बी पीचा ने बताया कि पंच प्रतिक्रमण याद करने वाले अर्हम नितेश छिपानी ,केवल जैन ,हर्षी जेन को घर जाकर एक एक हजार रुपए देकर से बहुमान किया गया
श्रीमती निक्की भंडारी श्रीमती शिल्पा लुणावत कु सिध्धी भंडारी कु जींनल को प्रतिक्रमण सूत्र याद करने पर रु 500..500.. देकर बहुमान किया गया हितीशा पीचा , जिनेन्द्र जैन रु 300 एवं रीना, दिक्षा जैन, मोक्ष जैन,सेफाली कटारिया, प्रित जैन, हिताशी जैन, सोनू चत्तर, मोक्ष जैन महक चत्तर, आरोही जैन ,भव्या जैन, वेदिका नाहटा, मोहित जैन का नगद राशि देकर घर घर जाकर बहुमान किया गया
लाकडाउन में आन लाइन निशुल्क धार्मिक शिक्षा के लिए अंकेश पोरवाल, नेहा मोदी का भी सम्मान परीषद के द्वारा किया गया
धार्मिक शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करनें में उमेश बी, पीचा कमल पीचा चंचल भंडारी नितेश छिपानी प्रांशु लुणावत उज्जवल लुक्कड़ नमन चत्तर रुपेश पोरवाल का सराहनीय योगदान रहा

माणकलाल जैन, ब्यूरो संवाद न्यूज झाबुआ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here