झाबुआ – कोरोना महामारी संक्रमण से सुरक्षा हेतु मध्य प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास निगम अंतर्गत स्व सहायता समूह की महिलाओं को घर बैठे रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मध्य प्रदेश सरकार ने जीवन शक्ति योजना का शुभारंभ किया है इस योजना के अंतर्गत शहरी क्षेत्र की महिलाओं को काटन मास्क को तैयार करना है योजना के नोडल अधिकारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी एलएस डोडिया ने बताया कि जीवन शक्ति योजना के अंतर्गत में 31 स्व सहायता समूह की महिलाओं ने पंजीयन कराया है जिन्हें 6200 मास्क तैयार करना होगा जो निश्चित मापदंड डबल लेयर ट्रिपल फोल्ड होगा इस तरह बनाएं मास के प्रति नग ₹11 के हिसाब से महिलाओं के खाते में सीधा भुगतान शासन द्वारा किया जाएगा सहायक नोडल अधिकारी सिटी मिशन मैनेजर अनीशा राज सिंह उक्त योजना अंतर्गत महिलाओं से मास्क बनाने में जुटी हुई है वह इनके द्वारा नगर में अभी तक बनाए गए मास्क को वितरण भी किया जा रहा है इस संकट की घड़ी में इनके द्वारा महिलाओं को रोजगार देने में निरंतर जुटी हुई है सहायक नोडल अधिकारी अनीशा राज सिंह ने बताया कि नगर पालिका परिषद झाबुआ के नगरी क्षेत्र की 9 सहायता समूह की 31 महिलाएं द्वारा आज दिनांक तक 2200 के लगभग मास्क अभी तक तैयार कर दिए गए हैं वहीं शासन द्वारा 19800 की राशि सीधे पंजीकृत 9 स्व सहायता समूह की महिलाओं के खाते में डाल दी गई है वहीं महिलाओं को घर बैठे रोजगार मिलने से उनमें उत्साह का संचार हुआ है शीघ्र ही नगर के समस्त पार्षदों को मास्क वितरण किए जाएंगे आज वार्ड क्रमांक 1 के पार्षद पपिस पानेरी को 600 मास्क प्रदान किए गए वहीं वार्ड क्रमांक 4 के पार्षद साबि र फिटवेल को 500 मास्क दिए गए जो अपने-अपने वार्डों में निशुल्क प्रदान करेंगे नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मनु डोडिया र ने बताया कि मापदंड की जांच उपरांत निकाय में स्वयं सहायता महिला द्वारा बनाए जा रहे काटन मास्क जमा भी किए जा रहे हैं व शासन की स्वरोजगार योजना बहुत अच्छी है जिससे उन्हें घर बैठे रोजगार प्राप्त हो रहा है व समस्त पार्षदों से आग्रह किया है मास्क के वितरण में रुचि लेवे जिससे कोरोना महामारी से हम लड़ सके
Latest article
छुही मिट्टी निकालते समय पहाड़ का टिला धंसकने से दो महिलाए सहित तीन की...
सिंगरौली(kundeshwartimes) मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित झिंगुरदा औड़ी हनुमान मन्दिर के समीप छुही निकालते समय मिट्टी का टिला...
डीबीएल कंपनी निगाही जा रही बस का ब्रेक फेल होने से दो की मौत...
सिंगरौली(संवाद news) शनिवार को मोरवा अस्पताल तिराहा से डीबीएल कंपनी के श्रमिको को लेकर निगाही माइन जा रही बस का शुक्ला मोड़...
सिंगरौली विधानसभा में ट्रेड यूनियन लीडर को ही टिकट मिले: ओपी मालवीय,इंटक महामंत्री बीरेन्द्र...
विधानसभा चुनाव में संयुक्त श्रमिक संगठन का होगा उम्मीदवार
सिंगरौली(sanvadnews)-
बीएमएस को छोड़कर संयुक्त श्रमिक संगठनो (सभी ट्रेड यूनियनो)...