देवतालाब (नि.प्र.) – नवरात्रि एवं दशहरा पर्व को लेकर शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों से आमजन को अवगत कराने एवं कोरोना संक्रमण से बचाव व सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस थाना लौर में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया उक्त बैठक में लौर थाना प्रभारी एसपी चतुर्वेदी एवं देवतालाब नायब तहसीलदार श्री मान सिंह आर्मो ने उपस्थित जनसमुदाय से चर्चा करते हुए शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों की जानकारी दी जिसमें सभी दुर्गा पूजा मूर्तियों की सार्वजनिक झांकी हेतु श्रीमान एसडीएम महोदय से अनुमति लेना अनिवार्य बताया गया साथ ही दुर्गा पूजा पंडाल शासन के निर्देशों के अनुसार ही होगा । सभी प्रकार के आयोजन खुले प्रांगण में ही होंगे समय एवं अन्य परिस्थितियों अनुमति पत्र के अनुसार होगी बिना मास्क लगाए किसी को भी दुर्गा पूजा पंडाल व अन्य कार्यक्रमों में सम्मिलित होने की अनुमति नहीं होगी हर हाल में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाएगा उक्त बैठक में उपरोक्त सभी मुद्दों पर चर्चा के दौरान सहमति व्यक्त की गई । साथ ही नवरात्रि पर्व व अन्य सार्वजनिक आयोजनों में कोरोना संक्रमण का फैलाव रोकने आम जनमानस को जागरूक करने का निर्णय लिया गया । इस दौरान नायब तहसीलदार श्री मान सिंह आर्मो एवं लौर थाना प्रभारी एसपी चतुर्वेदी ने बताया कि शासकीय गाइडलाइन का उल्लंघन पाए जाने पर संबंधित जनों के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी । उक्त बैठक में समाजसेवी भगवानदास देवा भारती,प्रहलाद पटेल,अखिलेश सिंह,रमेश कुशवाहा कुलदीप शुक्ला,यशवंत सिंह,दिनेश मिश्रा,प्रेमशंकर तिवारी,गोविंद लाल तिवारी,मुस्ताक अहमद,उमेश दुबे सतीश जायसवाल,प्रवीण पटेल,महेंद्र सिंह अतरैला,सुरेंद्र सिंह चंदेल,संजय सोनी,दिवाकर तिवारी,तेज प्रताप तिवारी,शिवाकांत तिवारी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे ।
Latest article
छुही मिट्टी निकालते समय पहाड़ का टिला धंसकने से दो महिलाए सहित तीन की...
सिंगरौली(kundeshwartimes) मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित झिंगुरदा औड़ी हनुमान मन्दिर के समीप छुही निकालते समय मिट्टी का टिला...
डीबीएल कंपनी निगाही जा रही बस का ब्रेक फेल होने से दो की मौत...
सिंगरौली(संवाद news) शनिवार को मोरवा अस्पताल तिराहा से डीबीएल कंपनी के श्रमिको को लेकर निगाही माइन जा रही बस का शुक्ला मोड़...
सिंगरौली विधानसभा में ट्रेड यूनियन लीडर को ही टिकट मिले: ओपी मालवीय,इंटक महामंत्री बीरेन्द्र...
विधानसभा चुनाव में संयुक्त श्रमिक संगठन का होगा उम्मीदवार
सिंगरौली(sanvadnews)-
बीएमएस को छोड़कर संयुक्त श्रमिक संगठनो (सभी ट्रेड यूनियनो)...