जन जन तक पहुँच रही है एनसीएल ने स्वच्छता मुहिम,स्वच्छता माह के दौरान एनसीएल में हो रहा है “स्वच्छता ऑडिट”सिंगरौली से संवाद न्यूज ब्यूरो गोबिन्द राज की रिपोर्ट

0
126

भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड वर्ष 2020 को महात्मा गांधी के 150 वें जन्मोत्सव के श्रंखला वर्ष के रूप में मना रही है |
इसी उपलक्ष्य में एनसीएल में अक्तूबर माह को स्वच्छता माह के रूप में मानाया जा रहा है |

एनसीएल में चल रही वृहद स्वच्छता मुहिम के अंतर्गत सभी कोयला इकाइयों में कार्यस्थल, शौचालय, खदान परिसर , कार्यशाला, आवासीय परिसर व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर वृहद स्तर पर स्वच्छता के कार्य किए जा रहे हैं |

साफ सफाई के साथ ही एनसीएल परिक्षेत्र में स्वच्छता की मुहिम को नव आयाम भी दिये जा रहे हैं |

एनसीएल की सभी इकाइयों में चल रहा है स्वच्छता ऑडिट

एनसीएल में विगत दो वर्षों से मुख्यालय द्वारा निर्धारित टीम स्वच्छता ऑडिट के तहत एनसीएल की सभी इकाइयों में साफ सफाई एवं अन्य कल्याण संबंधी कार्यों का निरीक्षण कर रही है |

स्वच्छता माह के चलते यह टीम सभी परियोजनाओं में आवासीय परिसर, कार्यस्थल, अस्पताल, सार्वजनिक भवन, कार्यशाला, शेड, शौचालय आदि की स्वच्छता तथा अन्य कल्याण संबंधी कार्यों का निरीक्षण कर रही है |

ऑडिट में स्वच्छता के मानकों पर खरी उतारने वाली सर्वश्रेष्ठ परियोजना को पुरस्कृत किया जाएगा |

विद्यालय परिसर में लगाई जा रही है सैनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन

स्वच्छता माह के दौरान एनसीएल के वित्त पोषित विद्यालयों में सैनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन लगाई जा रही हैं |

एनसीएल दूधीचुआ के डीएवी एवं जयंत क्षेत्र के सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय परिसर में सैनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन को लगाया गया तथा क्षात्राओं में नैपकिन का वितरण भी किया गया |

साथ ही विद्यार्थियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया तथा अपने परिवेश को स्वच्छ रखने हेतु प्रेरित किया गया |

एनसीएल को प्लास्टिक मुक्त करने हेतु किए जा रहे हैं प्रयास

एनसीएल दूधीचुआ क्षेत्र के महाप्रबंधक कार्यालय में प्लास्टिक बोतल को काटने वाली मशीन लगाई गयी है | इस मशीन के माध्यम से प्लास्टिक की बोतलों को छोटे छोटे टुकड़ों में काट दिया जाता है ताकि आसानी से उनका औद्योगिक उपयोग किया जा सके |

कपड़े व जूट के थैलों का वितरण

एनसीएल को प्लास्टिक मुक्त करने के प्रयासों के तहत ही कृष्णशिला परियोजना के आवासीय परिसर में लगने वाली साप्ताहिक बाज़ार में कपड़े के बने थैलों का वितरण किया गया तथा लोगों को प्लास्टिक के थैले उपयोग न करने के प्रति जागरूक किया गया |

चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन

एनसीएल की सभी इकाइयों में स्वच्छता ही सेवा विषय पर चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है |

इसी क्रम में जयंत क्षेत्र में शुक्रवार को चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया |

गौरतलब है कि स्वच्छता माह शुरू होने से पहले ही एनसीएल कोविड 19 जनित वैश्विक महामारी के परिप्रेक्ष्य में सभी कार्यस्थल, भारी मशीन,सार्वजनिक स्थान, चिकित्सालय , आस पास के थाने व बाज़ार इत्यादि में व्यापक स्तर पर सैनिटाइजेशन करवा रही है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here