डॉ० आर०पी० शास्त्री स्मृति समारोह का हुआ समापन
सामाजिक बुराइयों से लड़ने के लिए जागरूकता जरूरी, आर.बी.शर्मा
डॉ०आर०पी० शास्त्री स्मृति समारोह अंतर्गत आयोजित तीन दिवसीय शिक्षा जागरूकता कार्यक्रम एवं सामाजिक जागरूकता शिविर का समापन सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि सेवानिवृत्त डी०एस०पी० आर०बी० शर्मा उपस्थित रहे।अध्यक्षता पत्रकार विकाश परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष एस०के०कुसमाकर ने किया
एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में लोककल्याणकारी समिति के प्रदेश अध्यक्ष शिवरतन नामदेव उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि उपस्थित पूर्व डी०एस०पी० आर०बी०शर्मा ने कहा कि समाज में भय और अपराध उत्पन्न करने वाले असामजिक तत्त्वों पर सिकंजा कस पुलिस प्रशासन सामाजिक सौहार्द का कार्य करता है। सामाजिक चेतना से अपराध रूपी भयावह बुराई से निजात पाया जा सकता है।
विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित वरिष्ठ पत्रकार एवं प्रदेशाध्यक्ष लोक कल्याणकारी समिति शिवरतन नामदेव ने कहा कि सामाजिक कुरीतियां त्याग कर हम विकास के पथ पर आगे बढ़ सकते हैं तत्पश्चात बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के संबंध में संदर्भ प्रस्तुत करते हुए विधवा विवाह पर जोर दिया। अध्यक्षता कर रहे पत्रकार विकाश परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष एस०के० कुसमाकर ने कहा कि विद्यालय द्वारा आयोजित सामाजिक जागरूकता शिविर प्रशंसा के काबिल है।आज के माहौल में इस तरह के कार्यक्रम समाज की आवश्यकता है।समाज को अपने नैतिक जिम्मेदारी के प्रति जागरूक होने की आवश्यकता है।इस बीच उपस्थित प्रतिभागियों एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले अभिभावकों को सम्मानित किया गया।समापन सत्र के पूर्व स्वतंत्र मिश्रा एवं सुनील मिश्रा ने प्राथमिक उपचार विषय पर जानकारी दी।
याद किए गए सरदार वल्लभ भाई पटेल
उक्त कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक विकास पाठक’भारद्वाज’ ने राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलवाते हुए भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन पर प्रकाश डाला।
इस बीच प्रमुख रूप से संस्था संचालक हरिराम तिवारी,संरक्षक शिवराम तिवारी,चक्रधर मिश्रा,एस०एल०तिवारी,शशिधर मिश्रा,धर्वेन्द्र पाठक, संदीप तिवारी, राजबहोर वर्मा,विजय मोहन गिरि, संदीप तिवारी, दिनेश चतुर्वेदी,प्रकाश नारायण मिश्रा, दिनेश पाण्डेय, सुशील पांडेय, सतेन्द्र सिंह,विभा तिवारी,सुमन तिवारी,सपना सिंह,मधू तिवारी सहित भारी संख्या में ग्रामीण जन एवं छात्रगण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का सफल संचालन विनय उपाध्याय ने किया एवं आभार हरिराम तिवारी ने व्यक्त किया।