वन प्राणी शिकार के औजार के साथ 45 विस्फोटक हथ गोलो के साथ आरोपी गिरफ्तार,शाहनगर से संवाद न्यूज के लिए पं. संजय त्रिपाठी की रिपोर्ट

0
348

शाहनगर वन जीवों की सुरक्षा के लिए वन आमला सजग वन परिक्षेत्र अधिकारी शाहनगर श्रीमति जानकी यादव द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार आपने बताया कि वनों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए सतत वन आमला द्वारा गश्ती की जाती है

इसी क्रम मे दिनांक 30/12/2019 को वन आमला गश्ती दल को एक आरोपी वन प्राणी शिकार के औजार के साथ 45 विस्फोटक हथ गोले के साथ गिरफ्तार किया गया आपने बताया कि दक्षिण वन मंडल पन्ना के अंतर्गत शाहनगर रेंज मे बीट कुनियां के कक्ष क्रमांक पी 1036 में वनपरिक्षेत्र अधिकारी के निर्देशन में चलाए जा रहे आकस्मिक वन गश्ती के दौरान वन अमले को एक बहेलिया (पारदी) जिसका नाम गुंदनलाल पिता गिलास्टर बहेलिया (पारदी) निवासी महुआ खेड़ा (कुपना घाट) को वन्यप्राणी शिकार के औजार एक नग लोहे का बल्लम एवं 45 विस्फोटक हथगोले के साथ पकड़ा गया आरोपी को वनप्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धाराओं के तहत वन अपराध क्रमांक 644/64 पंजीबद्ध करके आरोपित व्यक्ति को पवई न्यायालय में पेश किया गया है

सुरक्षा की दृष्टि से वन आमला द्वारा विस्फोटक पदार्थ हथगोला को पानी मे डाल कर निष्क्रिय किया गया इस कार्यवाही में उपस्थित रहे श्रीनिवास पांडेय डिप्टी रेंजर अनिल प्रताप सिंह वनरक्षक आशीष पांडेय वनरक्षक उमाशंकर तिवारी राहुल जैन वनरक्षक चंद्र प्रकाश शर्मा वनरक्षक भोजराज सिंह ओम नारायण प्रजापति ओपी द्विवेदी के साथ आर पी अरजरिया डिप्टी रेंजर उक्त कार्रवाई में उपस्थित रहे

पं.संजय त्रिपाठी, पत्रकार शाहनगर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here