
सिंगरौली। एनसीएल के दुधीचुआं परियोजना महाप्रबंधक कार्यालय गेट के समीपतिराहे पर एनसीएल के वाटर टैंकर की चपेट में बाईक आने से उस पर सवार युवककी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बाईक पर सवार एक अन्य व्यक्ति कोगंभीरावस्था में नेहरू शताब्दी चिकित्सालय जयंत में भर्ती कराया गया है।घटना की सूचना मिलते ही रोते विलखते परिजन मेढ़ौली मोरवा से दुधिचुआतिराहा घटना स्थल पर पहुंच गये। वही अक्रोशित लोगो द्वारा चक्का जाम करमुआवजे की मांग करने लगे। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचीशक्तिनगर थाना पुलिस ने शव का शिनाख्त कराने के बाद मर्ग कायम कर शव कोएनटीपीसी अस्पताल के मर्चुरी में रखा दिया। घटना के बाद टैंकर चालक मौकेसे फरार हो गया। मिली जानकारी के अनुसार गजेन्द्र साहू पिता नेतलाल शाहू32 वर्ष निवासी जद्दूडाड़ मेढ़ौली मोरवा अपने चाचा मुन्नीलाल साहू के साथदुधीचुआं परियोजना में एनसीएल की नौकरी के लिए फोटो एवं आवश्यक कागजातजमा करने गया था। वहां से अपनी मोटरसाईकिल क्रमांक एमपी 66 एमबी 9431 सेलौटते समय महाप्रबंधक कार्यालय गेट के समीप दुधीचुआं तिराहे पर वाटरटैंकर क्रमांक यूपी 64 एटी 6797 की चपेट में आ गया। जिसमें गजेन्दर साहूकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि बाईक पर सवार उसके चाचा मुन्नीलालसाहू को गंभीर चोट आने पर नेहरू शताब्दी चिकित्सालय जयंत में उपचार हेतुभर्ती कराया गया है। बताया गया है कि महाप्रबंधक कार्यालय के समीप शनिवारकी सुबह से ही रोड के तीनों साईड में कोयला लोडिंग के लिए भारी वाहनों कीकतारें लगी हुई थी। जिसकी वजह से आवागमन बाधित हो रहा था। उसी बीच बाईकएनसीएल के वाटर टैंकर की चपेट में आ गई। जिससे गजेन्द्र साहू की मौके परही मौत हो गई एवं बाईक भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। जबकि उसके चाचामुन्नी लाल साहू का गंभीरावस्था में एनएससी जयंत में उपचार चल रहा है।

