सिंगरौली – बीते सोमवार रात नगर निगम मोरवा में निर्माणाधीन कंपलेक्स में मिस्त्री विजय रावत की हत्या के आरोपियों को मोरवा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हत्या करने वाले दोनों आरोपी नाबालिग हैं। मृतक के साथ रहकर मजदूरी किया करते थे। इस सनसनीखेज हत्या का खुलासा करते हुए मोरवा निरीक्षक नागेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मृतक विजय रावत,ग्राम कोचिला की रानी सिंह गोड़ एवं दो अन्य नाबालिगों को साथ रखकर मोरवा में निजी ठेकेदार के नीचे कार्य किया करता था। मिस्त्री विजय रावत से दोनों नाबालिग आपने मजदूरी का भुगतान चाह रहे थे जिन्हें वह कई दिनों से टाल रहा था। घटना की रात भी पैसों को लेकर मृतक विजय ने दोनों को काफी खरी-खोटी सुनाई थी। इससे गुस्साए दोनों ने सोमवार रात करीब 2 बजे गहरी नींद में सोते विजय रावत की सरिया से मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए थे। एसडीओपी डॉक्टर कृपा द्विवेदी के मार्गदर्शन में टीम गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई, जिन्हें चश्मदीद रानी सिंह के निशानदेही एवं मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार शाम चटका के पास से गिरफ्तार किया गया है। उक्त दोनों आरोपियों को अपराध क्रमांक 54/20 धारा 302, 34 के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है। उक्त कार्यवाही में मोरवा निरीक्षक नागेंद्र प्रताप सिंह के साथ सहायक उपनिरीक्षक साहब लाल सिंह, प्रधान आरक्षक अमर सिंह, अशोक सिंह, अजीत सिंह, राजवर्धन सिंह, आरक्षक नरेंद्र यादव, भूपेंद्र सिंह एवं सुनील मिश्रा की अहम भूमिका रही।
Latest article
छुही मिट्टी निकालते समय पहाड़ का टिला धंसकने से दो महिलाए सहित तीन की...
सिंगरौली(kundeshwartimes) मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित झिंगुरदा औड़ी हनुमान मन्दिर के समीप छुही निकालते समय मिट्टी का टिला...
डीबीएल कंपनी निगाही जा रही बस का ब्रेक फेल होने से दो की मौत...
सिंगरौली(संवाद news) शनिवार को मोरवा अस्पताल तिराहा से डीबीएल कंपनी के श्रमिको को लेकर निगाही माइन जा रही बस का शुक्ला मोड़...
सिंगरौली विधानसभा में ट्रेड यूनियन लीडर को ही टिकट मिले: ओपी मालवीय,इंटक महामंत्री बीरेन्द्र...
विधानसभा चुनाव में संयुक्त श्रमिक संगठन का होगा उम्मीदवार
सिंगरौली(sanvadnews)-
बीएमएस को छोड़कर संयुक्त श्रमिक संगठनो (सभी ट्रेड यूनियनो)...