हटा में पटेरा मार्ग स्थित विवाह घर मे पुलिस ने जुआ फड़ पर रेड की और 21 लोगों को जुआ खेलते पकड़ा,साथ ही 2 लाख 62 हज़ार की जप्ती बनाई,,जुआड़ियों में रोहित पिता विजय राय,सौरभ पिता राजू रजक,गोविंद पिता कोमल चोरिसिया,फिरोज पिता मुन्ना ,अकील पिता फरीद,शहीद पिता लतीफ,प्रमोद पिता परसोत्तम सैनी, सुभाष पिता नरेंद्र तंतवाय,जितेंद्र पिता महेंद्र सोनी,संजय पिता शिवनारायण श्रीवास्तव,निर्मल पिता पंचम शर्मा,अमजद पिता जव्वार,सभी हटा निबासी,,अमित लोधी,भूपत लोधी,राजेन्द्र तिवारी मगरोंन,एवं ताजुद्दीन राजनगर,ब्रज बिहारीं गुप्ता बमीठा,कमाल खान खजुराओ,मुमताज खान खजुराहो आदि स्थानों के कुल 21 मुलजिम बनाए गए है एक अर्टिगा कार नदीम खान छत्तरपुर,,एवं हुंडई कार राजेन्द्र तिवारी मगरोंन की जप्त की गई है 11 मोटर साईकल एवं 9 मोबाइल सहित सोने की अंगूठी चेन,ब्रोसलेट जप्त किये है टी आई राजेश बंजारे के नेतृत्व में पुलिस बल ने कार्यबाही की


