वैश्विक आपदा के समय झाबुआ जिले में गुजरात से दवाई उपलब्ध करा रहे युवाओं की प्रशंसा,थांंदला से ब्यूरो माणकलाल जैन के साथ मनीष वाघेला की रिपोर्ट

0
292

झाबुआ। राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग के बैनर तले लॉक डाउन के समय मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले के मरीजों को दवाई सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इस भागीरथी आयोजन में आयोग के मध्यप्रदेश के प्रदेशाध्यक्ष पवन नाहर व उपाध्यक्ष अलीअसगर बोहरा ने झाबुआ व दाहोद दोनों जिलों के कलेक्टर से परमिशन प्राप्त कर वनांचल में मेडिसिन सेवा उपलब्ध करवाने का निश्चय किया। उनके इस प्रयास में आयोग की सम्भागीय अध्यक्ष सुमित्रा मेड़ा, दशरथ कट्ठा, भूपेंद्र बरमण्डलिया आदि ने मेघनगर के आसपास के लोगो को दवाई सेवा दी वहीे विकास चौहान (वैष्णवी प्रिंटर्स), अशोक चौहान (थांदला सीएमओ) ने पेटलावद क्षेत्र, मनीष कुमठ ने झकनावदा क्षेत्र, पवन नाहर समकित तलेरा, श्रीमंत अरोड़ा, कुणाल मंसारें ने थांदला क्षेत्र,स्वप्निल वागरेचा व शीतल जैन ने बामनिया क्षेत्र, हरीश पंचाल ने परवलिया क्षेत्र, प्रद्युम्न वैरागी ने खवासा क्षेत्र में गुजरात से ईलाज करा रहे रोगियों के विभिन्न प्रकार की विभिन्न स्थानों की दवाई लाकर प्रदान की जा रही है। इस कार्य मे उन्हें दाहोद के मुर्तुजा भाई, दारू शिफा के साथ ही थांदला के श्याम वैरागी का विशेष सहयोग मिल रहा है। राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग की इस पहल की पूरे जिलें के जनप्रतिनिधियों ने प्रशंसा की है। इसी तरह की सेवा विगत कई समय से ब्लड डोनेशन टीम के समर्थ उपाध्याय, अजय सेठिया, मोंटू उपाध्याय व अर्पित लुणावत के अलावा थांदला के पत्रकार मनोज उपाध्याय, सुधीर शर्मा, वत्सल आचार्य, राजेश डामोर, अविनाश गिरी, आत्माराम शर्मा, जितेंद्र सी घोड़ावत, सुमित तलेरा, कादर शेख, मनीष वाघेला, जमील खान, निरंजन गिरी, विपिन नागर, आदि भी सेवायें प्रदान कर रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here