शांतिपूर्ण रूप से हुआ भगवान श्रीगणेश विसर्जन पर्व दमोह से संवाद न्यूज़ जिला संवाददाता अभिषेक राजपूत की रिपोर्ट

0
158

दमोह/पटेरा- पटेरा नगर एवं कुंडफतेहपुर कुडई डेडोगरा कोटा एवं आसपास के समस्त ग्रामों में भगवान गणेश विसर्जन शांतिपूर्ण संपन्न हुआ पटेरा पुलिस का भी विशेष सहयोग रहा
थाना कुम्हारी के अन्तर्गत आने वाले सभी क्षेत्र में शांतिपूर्ण रूप से भगवान गणेश जी का विसर्जन किया गया। लोगों ने बड़े ही शान्ति पूर्ण रूप से भगवान गणेश का विसर्जन किया। गणेश विसर्जन शान्ति पूर्ण रूप से सम्पन्न हो सके। इसके लिए कुम्हारी थाना से थाना प्रभारी आर ए पाण्डे एवं समस्त पुलिस स्टॉप मुस्तेद रहा और साथ ही कुम्हारी पुलिस का सेवाकार्य बड़ा ही सराहनीय रहा। लोगों में पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष भगवान गणेश उत्सव पर्व मनाने का बड़ा उत्साह नज़र आया और लोगों ने बड़े ही उत्साह पूर्वक शान्ति पूर्ण रूप भगवान गणेश पर्व मनाया। और भगवान श्री गणेश जी का विसर्जन भी बड़े शान्ति के साथ किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here