पुलिस थाना में पौधरोपण कार्यक्रम सम्पन्न हेमराज सिंह के साथ संवाद न्यूज़ प्रबंध संपादक विजय यादव

0
94

जबेरा – देशभर आजादी के अमृत महोत्सव एव स्वच्छता अभियान के तहत पौधारोपण का कार्यक्रम शासन स्तर पर जगह जगह आयोजित किया जा रहा है। पुलिस विभाग द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम में सहभागिता दिखाई गई। थाना प्रभारी इंद्रा सिंह के नेतृत्व में थाना प्रांगण में साफ सफाई करवाकर स्वच्छता का संदेश दिया।साफ सफाई के उपरांत तहसीलदार अरविंद यादव एव थाना प्रभारी इंद्रा सिंह द्वारा पुलिस थाना प्रांगण में पौधारोपण का कार्यक्रम किया। थाना प्रांगण में विभिन्न किस्मों के औषधि ब फलदार पौधे पुलिस स्टाफ द्वारा रोपित किये गए। इस अवसर पर थाना प्रभारी इंद्रा सिंह ने कहा कि वृक्षों से बहुत से लाभ हैं। वृक्षों से जीवनदायिनी ऑक्सीजन तो मिलती हैं साथ ही फल एवं छाया प्रदान करते हैं। वृक्षों के होने से एक अलग ही वातावरण बनता है। इसलिए हमने थाना प्रांगण में अधिक से अधिक पौधे रोपित किए है। पौधारोपण कार्यक्रम में तहसीलदार अरविंद यादव ,थाना प्रभारी इंद्रा सिंह,मयंक जैन,एसआई एमपी सिंह,अल्का सिंह,एएसआई सुरेंद्र दीवान,केपी मंडल,मनिभाई ,प्रधान आरक्षक रूपलाल,संतोष खरे,राजकुमार सेन,देबेन्द्र रैकवार, आरक्षक भगवत कुर्मी,रघुराज,रणमत,प्रमोद वैन,नगर रक्षा समिति सदस्य राजा तिवारी,सुशील बाजपई,किशोरी ठाकुर,मिथुन, सहित समस्त पुलिसकर्मियों की उपस्थिति रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here