शादी का झांसा देकर नाबालिग युवती का अपहरण कर दैहिक शोषण करने वाला आरोपी हुआ गिरफ्तार, संवाद न्यूज उपसम्पादक निर्मला कुसमाकर की रिपोर्ट

शादी का झांसा देकर नाबालिग युवती का अपहरण कर दैहिक शोषण करने वाला आरोपी हुआ गिरफ्तार, संवाद न्यूज उपसम्पादक निर्मला कुसमाकर की रिपोर्ट थाना अमरपाटन अंतर्गत निवास करने वाली 14.6 वर्षीय नाबालिक हरिजन युवती को शादी का झांसा देकर अपरहण कर दिनांक 8:12:19से 12:12:19 तक परिरुद्ध कर अपने घर में रखने व दैहिक शोषण (बलात्कार) करने वाले रीवा जिले के ग्राम बदराव थाना सिटी कोतवाली रीवा का महेंद्र उर्फ लल्ली कुशवाहा पिता राजेश कुशवाहा उम्र 18 .6 वर्ष को पुलिस अधीक्षक सतना श्री रियाज इकबाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गौतम सोलंकी एसडीओपी मैहर श्री हेमंत शर्मा द्वारा थाना प्रभारी अमरपाटन राजेन्द्र मिश्र के नेतृत्व में गठित टीम ने आज पंजीबद्ध अपराध क्रमांक 559/ 19 धारा 343 363, 366 ,376 (2)(i)(n), 34 आईपीसी एवं धारा 3 (2- 5) एसटी /एससी एक्ट एवं धारा 4,6 पॉक्सो एक्ट के तहत आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, मामले की रिपोर्ट थाना अमरपाटन में दिनांक 13 :12: 2019 को की गई थी जिस पर उक्त अपराध पंजीबद्ध किया गया व 36 घंटों के अंदर आरोपी को पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया l जिसे न्यायालय से 14 दिन की न्यायिक हिरासत में मैहर जेल भेजा गया इस घटना को खुलासा करने व आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी अमरपाटन राजेंद्र मिश्रा ,उपनिरीक्षक हेमंत शर्मा ,सहायक उप निरीक्षक आरबी द्विवेदी, प्रधान आरक्षक रंजीत सिंह ,आरक्षक इंद्रजीत अग्निहोत्री अमित दीक्षित, गौरव शर्मा आदि की विशेष भूमिका रही।

0
307
श्रीमती निर्मला कुसमाकर, उपसम्पादक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here