शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल का वार्षिकोत्सव संपन्न,गोविंदगढ़ से ब्यूरो प्रकाश यादव की रिपोर्ट

0
350

गोविंदगढ़ ब्यूरो -जन सहयोग शिक्षक प्राचार्य के तालमेल से व गोविंदगढ़ शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल में वार्षिकोत्सव के साथ पारितोषिक वितरण एवं मिसाल के तौर पर हजारों कन्याओं अभिभावकों के साथ सहा भोज कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक गुढ राजेंद्र मिश्र ने इस अभिनव प्रयोग के लिए जहां जन सहयोग की भूर भूर प्रशंसा किया वहीं प्राचार्य श्री स्वर्णकार व्याख्याता सुरेश पांडे सहित तमाम शिक्षक गणों का भी अमूल्य सहयोग की चर्चा करते हुए कहा कि किसी जमाने में जब जनता के सहयोग से गांव के स्कूलों का निर्माण होता था उसकी गुणवत्ता और अब सत प्रतिशत शासकीय अनुदान से बनी बिल्डिंग के गुणवत्ता चाहे वह साला भवन हो चाहे पंचायत भवन हो चाहे अस्पताल भवन हो या शासकीय सड़कों का निर्माण हो उन भवनों की दुर्दशा देखकर पीड़ा होती है इस अवसर पर गोविंदगढ़ नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र तिवारी अध्यक्ष पुष्पा सोनी, अलग मुनि तिवारी सरपंच मोहनलाल अग्निहोत्री ने विचार व्यक्त किया पूर्व प्राचार्य हर्ष लाल शुक्ला पूर्व रिटायर प्राचार्य वीके द्विवेदी ने भी अपने सारगर्भित विचार व्यक्त किए इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने स्कूल की छात्राओं को वर्ष भर में शैक्षणिक योग्यता पर सम्मानित किया और अगले परीक्षा परिणाम बेहतर हूं इसके लिए शुभकामनाएं प्रेषित किया साह भोज के लिए इकट्ठे किए गए सामग्री एवं पूरे मनोभाव से गोविंदगढ़ के सामाजिक कार्यकर्ता विजय गुप्ता उर्फ बीजू जितेंद्र शेखर गुप्ता विजय गुप्ता एडवोकेट मनोज दुबे एडवोकेट राजीव गुप्ता एडवोकेट संजीव शुक्ला एडवोकेट कामता सोनी आदि के सहयोग की भी लोगों ने बार-बार स्मरण किया सभा का संचालन धर्मराज पाल शिक्षक ने किया वहीं सारे अतिथियों का आभार भी उन्होंने प्रकट किया I

प्रकाश यादव, गोविंदगढ़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here