हनुमना – नगर व क्षेत्र में चलने वाले रामलीला, नवरात्रि ,दशहरा एवं ईद जैसे पर्वों को कोरोना संक्रमण को देखते हुए शासन द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार ही सभी मनाए इसी में सबकी भलाई है उपरोक्त बातें हनुमना थाना परिसर में आयोजित शांति समिति की मीटिंग में एसडीएम एपी द्विवेदी ने कहीं आगे उन्होंने कहा कि समय-समय पर शासन के दिशा प्रदेशों में परिवर्तन भी होते रहते हैं वर्तमान में जो गाइडलाइन है उसके अनुसार 30* 45 के पाण्डाल लगाने के दुर्गा पूजा आदि के लिए जहां निर्देश जारी किए गए हैं वहीं 6 फीट दुर्गा प्रतिमा की अनिवार्यता समाप्त कर दी गई है साथ ही दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के समय 10 व्यक्ति से अधिक न जावे उन्होंने सार्वजनिक जुलूस पर पूर्णतः प्रतिबंध की गाइडलाइन पालन करने का सभी से आग्रह किया। फिर चाहे वह दशहरा उत्सव या ईद मिलादुन्नबी का पर्व हो जुलूस पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार संपति दास गुप्ता ने रामलीला व दशहरे के दौरान लाइट की चाक-चौबंद व्यवस्था की बात उठाते हुए उपस्थित जेई रंजीत साहू से कहा कि अपने लाइनमैनो को सख्त दिशा निर्देश जारी करें कि है पर्वो के दौरान किसी भी प्रकार की फाल्ट होते ही तत्काल उसके सुधार की व्यवस्था की जाए श्री गुप्ता ने एसडीएम श्री द्विवेदी से कहा कि रामलीला व दशहरे के दौरान क्षेत्र क्षेत्र से आने वाली मां बहनों के साथ किसी भी प्रकार की बदसलूकी न होने पाए ऐसी स्थिति में नगर के कुछ विशेष चिन्हित स्थानों पर पुलिस व्यवस्था चाक-चौबंद रहे जिससे मनचलों के मंसूबे कुचले ले जा सके क्योंकि पूर्व के कुछ वर्षों में ऐसी कुछ वारदातें हुई है जिससे हमें अलर्ट रहना होगा साथ ही महारानी चौरा मार्ग पर विशेष जाते-जाते लाइटिंग आज की व्यवस्था की बात कही क्योंकि नवरात्र के दौरान नगर के अधिकांश नागरिक विशेषकर माताएं वहां दर्शनार्थ जाती है थाना प्रभारी गौरव नेमा ने कहां की 2017 में ईद के जुलूस को दुर्गा मंदिर के रास्ते ले जाने की जिद के चलते उपजे विवाद का उल्लेख करते हुए कहा कि ऐसी स्थिति की पुनरावृत्ति न हो उन्होंने बताया कि क्योंकि यह बात एसपी ऑफिस में हुई मीटिंग में ध्यान में लाया गया था जिस पर उपस्थित लोगों ने कहा कि ऐसी पुनरावृत्ति नहीं होगी इस अवसर पर भाजपा नेता शिवदत्त मिश्रा रामलीला कमेटी के अध्यक्ष हरि नारायण गुप्ता कांग्रेश के अखिलेश गुप्ता तथा अमृतलाल शुक्ला ने भी दुर्गा पूजा एवं रामलीला दशहरा पर विभिन्न सुझाव रखे कार्यक्रम में तहसीलदार अजय मिश्रा एएसआई संतोष सिंह चौहान जेई रंजीत साहू प्रभारी नगर पालिका अधिकारी अनिल मिश्रा भाजपा नेता उग्रसेन तिवारी पत्रकार प्रमोद बर्मन एवं आनंद मिश्रा व प्रवीण त्रिपाठी पार्षद पप्पू खान खान आदि की उपस्थित विशेष उल्लेखनीय रही
Latest article
छुही मिट्टी निकालते समय पहाड़ का टिला धंसकने से दो महिलाए सहित तीन की...
सिंगरौली(kundeshwartimes) मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित झिंगुरदा औड़ी हनुमान मन्दिर के समीप छुही निकालते समय मिट्टी का टिला...
डीबीएल कंपनी निगाही जा रही बस का ब्रेक फेल होने से दो की मौत...
सिंगरौली(संवाद news) शनिवार को मोरवा अस्पताल तिराहा से डीबीएल कंपनी के श्रमिको को लेकर निगाही माइन जा रही बस का शुक्ला मोड़...
सिंगरौली विधानसभा में ट्रेड यूनियन लीडर को ही टिकट मिले: ओपी मालवीय,इंटक महामंत्री बीरेन्द्र...
विधानसभा चुनाव में संयुक्त श्रमिक संगठन का होगा उम्मीदवार
सिंगरौली(sanvadnews)-
बीएमएस को छोड़कर संयुक्त श्रमिक संगठनो (सभी ट्रेड यूनियनो)...