25 एमपी बटालियन में एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम का हुआ आगाज,संवाद न्यूज डिप्टी हेड अनुपम गुप्ता”स्वामी जी” की रिपोर्ट

0
182

एमपी सीजी डायरेक्ट्रेट का नेतृत्व कर बटालियन ने रचा एक और नया कीर्तिमान

छतरपुर(मध्यप्रदेश)। भारत को एकजुटता और भाईचारे में बांधने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा सम्पूर्ण देश में एक भारत श्रेष्ठ भारत ईबीएसई कार्यक्रम चलाया जा रहा है।जिसके तहत् मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ डायरेक्ट्रेट के एनसीसी कैडिटों को महाराष्ट्र की मेजबानी में भारतीय विरासत को जानने और समझने का सुअवसर मिला है।
छतरपुर शहर के पन्ना रोड स्थित 25 एम पी बटालियन एनसीसी के कमान अधिकारी एवं कार्यक्रम का नेतृत्व निर्वहन कर रहे सीओ कर्नल एच सी पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि एक भारत श्रेष्ठ भारत ईबीएसई फोर सप्ताह कार्यक्रम का शुभारंभ बटालियन में 12 अक्टूबर को कर दिया गया है।कोविड के चलते इस कार्यक्रम का आयोजन 17 अक्टूबर 2020 तक ऑनलाइन किया जाएगा।एमपी सीजी डायरेक्ट्रेट के लिए महाराष्ट्र की मेजबानी और सागर ग्रुप के तत्वाधान में बटालियन इस कार्यक्रम का नेतृत्व कर रही हैं।जो बटालियन के लिए एक नया कीर्तिमान है।इस कार्यक्रम में कुल 200 एसडी व एसडब्ल्यू एनसीसी कैडिट्स भाग ले रहे हैं।जिसमें 100 कैडेट्स मेजबान राज्य से एवं 30 कैडेट्स 25 एमपी बटालियन सहित एमपी सीजी डायरेक्ट्रेट से भी 100 कैडेट्स भाग लेंगे।ईबीएसई फोर सप्ताह कार्यक्रम के दौरान प्रत्येक दिन अलग-अलग विभिन्न गतिविधियां सम्पन्न कराई जाएगीं।जिसमें एएनओ द्वारा विभिन्न विषयों पर प्रजेंटेशन, क्विज प्रतियोगिता,नई भाषाएं सीखने की रुचि जागृत करना, नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से जागरुक करना,नेतृत्व क्षमता विकास,एक- दूसरे के साहित्य संस्कृति,रीति-रिवाज, त्यौहार, पहनावा इत्यादि गतिविधियां होंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here