शाहनगर कांग्रेस पार्टी ने धरना प्रदर्शन कर तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन,शाहनगर से संवाद न्यूज के लिए पं.संजय त्रिपाठी की रिपोर्ट

कांग्रेस पार्टी ने धरना प्रदर्शन कर तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन शाहनगर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में अस्पताल चौराहे शाहनगर में धरना प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रावेन्द्र प्रताप सिंह बुंदेला उर्फ मुन्ना राजा संतोष पांडेय अरुण पाल सिंह वीरेंद्र दुवेदी वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं की उपस्थिति में अस्पताल चौराहे में मंच लगाकर भाषण बाजी करते हुए धरना प्रदर्शन किया रावेन्द्र सिंह बुंदेला उर्फ मुन्ना राजा ने अपने उद्बोधन में कहा कि केंद्र सरकार मध्य प्रदेश के साथ भेद पूर्ण नीति अपना रही है मध्य प्रदेश का अन्नदाता वर्षा के कारण भारी तबाही होने से फसल का नुकसान हुआ है जिससे किसान परेशान है मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने 4 अक्टूबर 2019 को नई दिल्ली में फसलों को हुए नुकसान की जानकारी संबंधित ज्ञापन सौंपा था प्रधानमंत्री महोदय से आग्रह किया था कि वे केंद्रीय अध्ययन दल प्रदेश में भेज कर वास्तविक क्षति आंकलन कर राहत सहायता राशि प्रदान किए जाए जिससे प्रदेश के अन्नदाता को राहत प्रदान किया जा सके केंद्रीय अध्ययन दल की रिपोर्ट में सच्चाई सामने आने के बावजूद भी अब तक केंद्र सरकार द्वारा कोई राहत राशि प्रदान नहीं की गई है वहीं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता संतोष पांडेय ने अपने उद्बोधन में कहा कि केंद्र सरकार मध्य प्रदेश के साथ भेदभाव पूर्ण नीति अपनाते हुए एनडीए और भाजपा शासित राज्यों कर्नाटक बिहार जैसे राज्यों को तो राहत सहायता राशि प्रदान की गई है लेकिन केंद्रीय अध्ययन दल ने मध्यप्रदेश मे क्षति के आकलन करने के उपरांत उक्त रिपोर्ट केंद्र सरकार को सपने के बावजूद आज दिनांक तक राष्ट्रीय राहत कोष से मिलने वाली राशि अब तक प्रदेश को नहीं दी गई है यह चिंता का विषय है जब मध्य प्रदेश बाढ़ और अतिवृष्टि जैसे प्राकृतिक आपदाओं से जूझ रहा है गंभीर प्राकृतिक आपदाओं की स्थिति में राहत कार्य के लिए केन्द्र सरकार एनडीआरएफ से राशि जारी ना किया जाना यह दुखद का विषय है इस बात को लेकर हम सभी कांग्रेसी कार्यकर्ता दिल्ली में जाकर विरोध प्रदर्शन करने के लिए हम लोग बाध्य हो रहे है केंद्र सरकार मध्य प्रदेश के साथ सौतेला व्यवहार ठीक नहीं है इसके उपरान्त सभी वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं ने अपने उद्बोधन में केंद्र सरकार को जी कोशा इसके उपरांत सभी कांग्रेसी नेता कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार संदीप सिंह को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा इस मौके पर उपस्थित रहे वरिष्ठ नेता संतोष पांडेय रावेंद्र सिंह बुंदेला उर्फ मुन्ना राजा वीरेंद्र दुवेदी अरुण पाल सिंह गोविंद परोहा श्रीमती किरण खरे मलथ्थू प्रसाद प्रजापति आजाद शहीद खान सहित बड़ी मात्रा में कांग्रेसी कार्यकर्ता नेता उपस्थित रहे

0
623

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here